एयरो ब्रिज पर एक साथ कूदने लगे 300 सुरक्षा गार्ड, मजबूती चेक करने का तरीका देख दंग रह जाएंगे आप

0

उज्जैन: 29 जुलाई को नागपंचमी का पर्व है जिसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर के शिखर पर भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर है जो साल भर में केवल एक बार खुलता है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए एक एयरो ब्रिज बनाया गया है जिसकी जांच के लिए गुरुवार को अधिकारी पहुंचे थे। उनके साथ में मंदिर की सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के 300 सुरक्षा गार्ड भी थे।

अधिकारियों ने ब्रिज की मजबूती चेक करने और उसकी क्षमता को परखने के लिए अजीब तरीका अपनाया। उन्होंने ब्रिज पर महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की अलग-अलग लाइन लगाई। फिर मंदिर समिति के कर्मचारी के सीटी बजाते ही सुरक्षाकर्मियों ने ब्रिज पर कूदना शुरू कर दिया। कुछ देर तक यह सिलसिला चलता रहा, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को वहां से रवाना कर दिया गया।

अप्रिय घटना से बचने के लिए दिया था जांच का निर्देश

दरअसल, पिछले दिनों कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने नागपंचमी पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए एयरो ब्रिज की क्षमता की तकनीकी जांच करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने स्पष्ट किया था कि ब्रिज की मजबूती और उपयोग के लिए उपयुक्त होने का प्रमाण पत्र पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री से लिया जाए। इसी के चलते अधिकारियों ने इस तरह से ब्रिज की मजबूती और उसकी क्षमता की जांच की। अब रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

बता दें कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा। मंदिर के शिखर पर मौजूद नागचंद्रेश्वर मंदिर का पट 28 जुलाई की मध्य रात्रि रात 12 बजे खुलेगा जो 29 जुलाई की रात 12 बजे तक अनवरत खुला रहेगा। साल में केवल नागपंचमी पर ही मंदिर के पट 24 घंटे के लिए खुलते हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु आते है। इस बार भी देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here