अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर अपनी लय हासिल कर ली है। ऐसे में वह एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। पिछले तीन मैचों में राशिद ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। इसके बाद अभी इंग्लैंड में खेले जा रहे 100 गेंद के टूर्नामेंट द हंड्रेड में उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को 20 गेंद में ही समेट दिया। यही कारण है कि अब इस गेंदबाज से बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। राशिद की टीम एशिया कप में बांग्लादेश, श्रीलंका के साथ ग्रुप-बी में हैं जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में है पर सुपर-4 राउंड में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से हो सकता है। ऐसे में राशिद टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।
द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स और लंदन स्प्रिट के बीच मुकाबले में राशिद ने रॉकेट्स की तरफ से खेला था।