जिले के भीतर लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है इसी कड़ी में बीते दिनों एक शासकीय कर्मचारी के खाते में 3 लाख 77 हजार 733 रुपये की राशि जमा की गई तथा उस राशि को उसी दिन बोगस ट्रांजैक्शन के जरिये थोड़ी-थोड़ी राशि कर वह पूरी राशि निकाली गई।
यह वाकया वार्ड नंबर 14 वारासिवनी निवासी प्रशांत डिब्बे के साथ घटित हुआ है। प्रशांत को उनके अकाउंट में यह राशि डाले जाने की जानकारी तब लगी जब वे अपने खाते से 10 हजार रुपये की राशि निकालने पहुंचे थे। बैंक खाता होल्ड होने पर उनके द्वारा बैंक खाते से ट्रांजैक्शन की जानकारी निकाली गई तब उन्हें पता चला विगत 17 मार्च को उनके बैंक खाते में पौने 4 लाख रुपये की रकम डाली गई और बोगस ट्रांजेक्शन कर वह राशि निकाल लिया गया।
यह वाकया होने से प्रशांत इतना घबरा गया कि वह किसी बड़ी मुसीबत में ना फस जाये, इसलिए उनके द्वारा तत्काल ही इसकी सूचना वारासिवनी थाने में जाकर दी गई तथा उसके पश्चात वे बुधवार को बालाघाट कोतवाली थाने में पहुंचे जहां उनके द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत से मुलाकात कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई।
इस मामले को तत्काल ही कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत द्वारा संज्ञान में लेते हुए संबंधित बैंक से इसकी जानकारी ली गई तथा उसके पश्चात सायबर पुलिस को यह मामला सौपकर पूरी जांच पड़ताल करने के लिए निर्देशित किया गया।