दिल्ली की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर कंपनी ओकाया ईवी ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट एफ3 (Okaya Faast F3) लॉन्च कर दिया है। इस ई-स्कूटर में कई एडवांस्ड और यूजफुल फीचर दिए जा रहे हैं। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 99,999 रुपए रखी गई है।
स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एंटी थेफ्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें व्हील लॉक फीचर भी मिलता है, जो स्कूटर को चोरी होने से बचाता है। चोरी होने पर या लॉक किए गए स्कूटर को अगर कोई धकेलने की कोशिश करता है तो व्हील्स अपने आप लॉक हो जाएंगे। इससे फास्ट F3 को चुराना मुश्किल हो जाता है।
ओकाया फास्ट F3: बैटरी, रेंज और पावर
ओकाया फास्ट F3 में 1.2 kW की BLDC वाटरप्रूफ इलेक्ट्रिक हब मोटर दी गई है, जो 2500w की पीक पावर जनरेट करती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 70 Km/h है। इसमें स्विचेबल टेकनीक के साथ 3.53 kWh लिथियम ऑयन LFP डुअल-बैटरी मिलती है, जो बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करेगी। ओकाया के मुताबिक बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4-5 घंटे लगते हैं।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और मोटर पर 3 साल या 30 हजार किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार के फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देगी। इसमें तीन ड्राइविंग मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट्स दिए गए हैं।
ओकाया फास्ट F3: पूरी तरह से वाटरप्रूफ
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से वाटरप्रूफ और डस्ट-रेजिस्टेन्ट है। ओकाया फास्ट F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड दिया गया है। स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन के लिए हाइड्रॉलिक स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं।
ओकाया फास्ट F3: 6 कलर ऑप्शन
इसे 6 कलर ऑप्शन मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक स्यान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट में लाया गया है। इसका सीधा मुकाबला ओला S1, एथर 450X, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।