Sunil Gavaskar On Oval Test Match Victory: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का अंत बेहद ही दिलचस्प और रोमांचक रहा। पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच की अंतिम पारी में भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया था। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने जो रूट और हैरी ब्रुक के शतकों के दम पर खेल पलट दिया और इंग्लैंड की टीम अब जीत से सिर्फ 35 रन दूर थी। पांचवें दिन जब इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसके पास 4 विकेट बाकी थे और कुल 35 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के इरादों पर पानी फेरते हुए 6 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, साथ ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली गई इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में बड़ी सफलता हासिल की। इस जीत पर दुनिया भर के तमाम दिग्गजों की प्रतिक्रिया आई हैं, यहां हम आपको महान पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने क्या कहा, ये बताने जा रहे हैं।
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व कप्तान सुनील गावस्कर इस जीत को लेकर उतने ही उत्साहित दिखे जितना कि टीम इंडिया के खिलाड़ी और करोड़ों क्रिकेट फैंस। गावस्कर ने इस जीत को उस जीत से भी बड़ा करार दे दिया जो पिछले कुछ समय से विदेशी जमीन पर भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही थी।
हम बात कर रहे हैं 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन टेस्ट (गाबा) में मिली भारत की ऐतिहासिक जीत की। जहां टीम इंडिया ने ऋषभ पंत के यादगार प्रदर्शन के दम पर तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी जबकि भारत के कई सीनियर खिलाड़ी उस सीरीज से बाहर थे। गावस्कर ने ओवल टेस्ट की जीत पर कहा, “ये जीत गाबा से भी बड़ी है।”