कक्षा ५ वीं, ८ वीं की बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा शुरू

0

रा’य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार २५ मार्च से ब्लाक अंतर्गत बनाये गये २१ परीक्षा केन्द्रों में कक्षा पांचवी व आठवी की बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है जिसमें प्रथम दिन कक्षा ५ वीं के २५९९ विद्यार्थियों ने हिन्दी विषय एवं कक्षा ८ वीं के २५३१ विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय का प्रथम प्रश्नपत्र का पर्चा हल किया और यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई एवं किसी भी केन्द्र में नकल प्रकरण नही बना है। विकासखण्ड में बनाये गये २१ परीक्षा केन्द्रों में कक्षा ५ वीं में दर्ज २६५६ विद्यार्थियों में २५९९ उपस्थित, ५७ विद्यार्थी अनुपस्थित, कक्षा ८ वीं में दर्ज २६२६ विद्यार्थियों में २५३१ उपस्थित, ९५ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। आपकों बता दे कि पूर्व में कक्षा ५ वीं, कक्षा ८ वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर नही होती थी स्थानीय कक्षाओं की तरह ही परीक्षा आयोजित की जाती थी परन्तु पिछले वर्ष से कक्षा ५ वीं, ८ वीं को बोर्ड कर दिया गया है और बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र दे दिया गया था एवं प्रवेश पत्र में दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विद्यार्थी तय समय सीमा में परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हुए और प्रात: ९ बजे से प्रात: ११.३० बजे तक शांतिपूर्वक पर्चा हल किया। भोपाल से पहुंचे ओआईसी श्री माथुर के द्वारा शासकीय माध्यमिक स्कूल बिरसोला, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल एवं अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। परीक्षा के दौरान नकल पर भी पैनी नजर बनाये रखा गया परन्तु प्रथम दिन एक भी नकल प्रकरण नही बना, शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई।

नगर के दो केन्द्रों में कक्षा ५ वीं के ३९३ विद्यार्थियों ने हिन्दी व ८ वीं के ३६० विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय का किया पर्चा हल

नगर मुख्यालय में बनाये गये परीक्षा केन्द्र शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय अमोली एवं ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल लालबर्रा में कक्षा ५ वीं के ३९३ विद्यार्थियों ने हिन्दी विषय एवं कक्षा ८ वीं के ३६० विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय का पर्चा हल किया। परीक्षा प्रारंभ होने के पुर्व विद्यार्थी प्रात: ८ बजे स्कूल पहुंचे एवं दोनों केन्द्रों में कक्ष में प्रवेश करने के पहले विद्यार्थियों को परीक्षा की गाईडलाईन के बारे में जानकारी देकर कक्ष में प्रवेश दिया गया और यह परीक्षा प्रात: ९ बजे से प्रारंभ होकर प्रात: ११.३० बजे संपनन हुई। शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक स्कूल अमोली में कक्षा ५ वीं में दर्ज १९३ में १८७ उपस्थित, ६ अनुपस्थित, कक्षा ८ वीं में दर्ज १८० में १५८ उपस्थित, २२ अनुपस्थित रहे, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल लालबर्रा में कक्षा ५ वीं २०६ उपस्थित, कक्षा ८ वीं में दर्ज २०८ में २०२ उपस्थित, ६ अनुपस्थित रहे इस तरह दोनों केन्द्रों में कक्षा ५ वीं के ३९३ एवं कक्षा ८ वीं के ३६० विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषय का पर्चा हल किया एवं ३४ अनुपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here