कटंगझरी के सरकारी तालाब में छड़ी खेलते समय हुआ हादसा

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कटंगझरी के सरकारी तालाब में 55 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। इसमें बताया जा रहा है कि रामप्रसाद कंगाली तालाब में छड़ी खेल कर मछली मारने के लिए गया हुआ था। जहां छड़ी खेलते खेलते यह हादसा हो गया घटना में एसडीआरएफ बालाघाट के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर २३ अगस्त को शव बरामद किया गया। मामले में पुलिस के द्वारा कार्यवाही कर मर्ग जांच प्रारंभ कर दी गई है।

भाई की नजरों के सामने तालाब में डूबा भाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कटंगझरी निवासी २२ वर्षीय रामप्रसाद पिता गोंदल कंगाली अपने परिवार के साथ रहता था। २२ अगस्त को रामप्रसाद का छोटा भाई पडोसी नीलम मड़ावी के साथ मछली मारने के लिये सरकारी तालाब में करीब १२ बजे गये थे। जहां पर उनके द्वारा छड़ी खेल कर मछली मारने का कार्य किया जा रहा था। तभी शाम को करीब ४ बजे बडा भाई रामप्रसाद कंगाली छड़ी लेकर तालाब पर गया। जो अपने छोटे भाई पडोसी से करीबन १०० मीटर दूर में बैठ कर छडी से मछली मार रहा था। तभी अचानक छड़ी खेलते खेलते रामप्रसाद कंगाली तालाब के अंदर चला गया। जो डूबने से बचाने के लिये आवाज देने लगा तभी रामप्रसाद का छोटा भाई और पड़ोसी दोनों दोडकर पास में पहुंचे थे। वह तालाब के गहरे पानी में डुब गया उसके बाद दिखाई नही दिया यह तालाब गाँव से दूर जंगल में हैं। इसके बाद तत्काल उक्त व्यक्तियों के द्वारा ग्राम में आकर परिजन सहित ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी गई। तो वहीं पुलिस सूचना भी दी गई मौके पर सहायक उप निरीक्षक धनेश वल्के ने पहुंचे तो लोगों की भीड़ लगी हुई थी। उन्हें शांत कर तालाब में पता किया गया परंतु कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पाई जिस पर तत्काल एसडीआरएफ बालाघाट को जानकारी दी गई। २३ अगस्त की सुबह एसडीआरएफ बालाघाट तालाब पर पहुंची जिनके द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने शव का परीक्षण कर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव को सिविल अस्पताल वारासिवनी लेकर शव विच्छेदन गृह में लाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

मर्ग जांच के आधार पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी-धनेश वल्के

सहायक उप निरीक्षक धनेश वल्के ने बताया कि अपराध विवेचना में क्षेत्र में था २२ अगस्त को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कटंगझरी के शासकीय तालाब में डूब गया है। मौके पर पहुंचे आसपास जांच की गई और पता किया गया समय ज्यादा हो गया था। अंधेरा बहुत था तो कुछ नहीं किया गया फि र सुबह से एसडीआरएफ बालाघाट की टीम ने रेस्क्यू चलाया तालाब से शव को बाहर निकाला गया। वह रामप्रसाद पिता गोंदल कंगाली का था जो मछली मारने छड़ी खेलने गया था तो वह डूब गया। वहां मृतक का छोटा भाई और पड़ोसी थे उन्होंने आवाज सुने कि यह डूब रहा है तो दौडक़र आए परंतु वह डूब चुका था। इसमें पंचनामा कार्यवाही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दे दिया है। मर्ग जांच की जा रही है उसी के आधार पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here