कंटगी (बालाघाट) बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कतरकना के शमशान घाट के पास पाथरवाडा रोड में 27 जुलाई के सुबह करीब 10:00 बजे एक दिल दहला देने वाली मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है सड़क किनारे बोरी में बंधा नवजात शिशु का शव
मिलने की सूचना के बाद पास के गांव में और कटंगी शहर काफी हलचल मच गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी वार्ड नंबर 5 निवासी राम गुर्जर और कटंगी वार्ड नंबर 6 निवासी राजा
ऐडे बीसापुर से कटंगी की तरफ आ रहे थे वही कतरकना शमशान घाट रोड होते हुये पाथरवाडा जा रहे थे तो उन्होंने देखा सड़क किनारे एक बोरी पड़ी हुई थी जो बोरी कृषि काम में उपयोग आने वाले खाद बीज की बोरी
के जैसे दिख रही थी दोनों ने सोचा बोरी किसी किसान की है उन्होंने बोरी को उठाया और खोल तो उसके अंदर एक बड़ी सी झिल्ली थी और उसके भी अंदर एक सफेद रंग की झिल्ली थी जिसको खोलकर देखा तो उसने एक नवजात शिशु की लाश थी जिसको देख दोनों घबरा गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखा उसके बाद नवजात शिशु के शव को कटंगी पोस्टमार्टम हाउस लाया गया जहां पर उसका पोस्टमार्टम करने के बाद नवजात शिशु के अज्ञात शव का विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दफन कर दिया गया
पुलिस प्रशासन ने किया
शिशु कहां से आया किसका है पुलिस कर रही जांच
कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवजात शिशु का शव बोरी में बंधा मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई चर्चा इस प्रकार भी हुई थी यहां नवजात शिशु किसी मां का नहीं हो सकता यह किसी कुंवारी लड़की का है अनैतिक संबंध के चलते लड़की गर्भवती हुई और इस घटना को शिशु की बात को छुपाने के लिए समाज में अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए उस युवती और उसके परिवार द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया और बोरी में बांधकर नवजात शिशु को सुनसान जगह में छोड़ दिया गया वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस झिल्ली में नवजात का शव था उसी के साथ नमक भी डाला गया था जिसके चलते शिशु का शव गल जाए प्राप्त जानकारी के अनुसार शिशु का शव ज्यादा दिन पुराना नहीं है कुछ दिन पहले की ही घटना है घटना कब की है इसकी जांच की जा रही है परंतु जिस मार्ग पर नवजात शिशु का शौक मिला है वह एक रात पहले ही डाला गया है नवजात शिशु कहां से आया किसका है किसने जन्म दिया इन सब बातों को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं पुलिस में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है