दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशों के तहत जिले के दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण प्रक्रिया आरंभ की गई थी लेकिन वर्तमान में विभाग की लापरवाही के चलते दिव्यांगों को दी जाने वाली ट्राई साइकिल कबाड़ हो रही है जिसको लेकर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आधा सैकड़ा से अधिक ट्राई साइकिल अब भी दिव्यांगों का इंतजार कर रही है।
आपको बताएं कि ट्राई साइकिल वितरण को लेकर शिविर के माध्यम से बकायदा जिले के दिव्यांगों का पंजीयन करवाया गया था और उन्हें आश्वस्त कराया गया था कि शासन के निर्देशों के तहत उन्हें निशुल्क ट्राई साइकिल वितरित की जाएगी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस प्रक्रिया पर विराम लगा दिया गया वर्तमान में हालात बेहतर होने के बावजूद भी ट्राई साइकिल के वितरण को लेकर विभाग द्वारा कोई कार्य योजना तैयार नहीं की गई है।
जिला निशक्त पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी विरेंद्र डहाटे ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के कारण ट्राई साइकिल वितरण पर विराम लगाया गया था लेकिन जल्द ही कार्य योजना तैयार कर ट्राई साइकिल का वितरण शुरू किया जाएगा।