कमिश्नर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

0

जबलपुर संभाग कमिश्नर बी चंद्रशेखर बोरकर के द्वारा 14 जून को जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे कमिश्नर श्री बोरकर के द्वारा संभावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला अस्पताल में किए गए इंतजाम का निरीक्षण किया गया।

व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान शिशु वार्ड में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों से चिकित्सकों के रूटीन की जानकारी ली गई इसके बाद वे ऑक्सीजन प्लांट निर्माण को लेकर किए जा रहे कार्य का जायजा लेने पहुंचे और इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए वही पैथोलॉजी लैब पहुंचकर मौजूद स्टाफ से व्यवस्थाओं की जानकारी ली इसके बाद उन्होंने सिटी स्कैन कक्ष का निरीक्षण भी किया।

इस संदर्भ में चर्चा के दौरान कमिश्नर बी चंद्रशेखर ने कहा कि की संभावित तीसरी लहर को लेकर व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है जिसको लेकर जहां एक और ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है वहीं दूसरी ओर आईसीयू में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है वहीं जिला अस्पताल में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि यह जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है लेकिन उस पर उचित कार्रवाई होना चाहिए वही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की धीमी रफ्तार को लेकर कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने कहा कि यह सही है कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया की रफ्तार कम है लेकिन पूरा प्रयास किया जा रहा है कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया को तेजी के साथ पूर्ण किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here