करोड़ो के गोल्ड के नाम पर दोस्त ने की लाखों की धोखाधड़ी

0

केवल बालाघाट जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश सहित पूरे देश में ठग गिरोह सक्रिय है ।जो तरह-तरह के लालच प्रलोभन देकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं लेकिन शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्तों को करोड़ों रु गोल्ड (सोने )का लालच देकर दोस्त से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली। जिसकी शिकायत पीड़ित दोस्त ने ज्ञापन सौंप कर पुलिस अधीक्षक से की है।धोखाधड़ी का यह ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भटेरा चौकी का बताया गया है।जहा भटेरा चौकी निवासी रानू पिता राजेन्द्र कुमार माहूले 38 वर्ष के साथ यह धोखाधड़ी बालाघाट निवासी उसी के परिचित दोस्त द्वारा की गई है। जहा पीड़ित ने करीब 10 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उनका पैसा उन्हें वापस दिलाने और गोल्ड के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले परिचित दोस्त के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।जहां उन्होंने उक्त मामले में अब तक कोई कार्यवाही ना होने का आरोप लगाते हुए इंसाफ ना मिलने पर गलत कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।

पहले भारत भ्रमण टूर के नाम पर ऐठे थे 3 लाख
प्राप्त जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी करने वाला युवक 38 वर्षीय योगेश पिता गणेश पटले है जो पहले बालाघाट में ही रहता था।जिससे उसकी जान पहचान थी और वहां दोस्त जैसा बन गया था।वही परिचित दोस्त वर्तमान समय में नागपुर में रहता है ।जिसने पीड़ित रानू माहुले को बताया था कि वह जेट ऐयरवेस में काम करता है। जिसके चलते पीड़ित ने उसे हवाई यात्रा से भारत भ्रमण के लिए टिकिट कराने कहा था। जिसके बाद परिवार के टूर के लिए रानू ने आरोपी योगेश पटले के खाते में तीन लाख रुपये 02 मार्च 2019 को डाला था। जिसके बाद आरोपी ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। जिसके कुछ दिन बाद जब उससे बातचीत हुई थी उसने बताया कि उससे वह राशि खर्च हो चुकी है और वह राशि वापस नहीं कर सकता है। जिसकी भी शिकायत पीडि़त ने पुलिस से की थी।

फिर करोड़ के गोल्ड के नाम पर की लाखो की धोखाधड़ी
पीडि़त के अनुसार 2 जुलाई 2023 को पुन: आरोपी योगेश पटले का फोन उसके पास आया और उसने कहा कि उसका एक पार्सल कस्टम विभाग नागपुर के द्वारा जब्त कर लिया गया है। जिसमें 40 किलो सोने के बिस्किट है जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ से अधिक की है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक नागपुर में जमा है। जिसे छुड़ाने के लिए दस लाख रुपये की आवश्यकता है यदि वह उसे दस लाख रुपये दे देता है।तो उसके पुराने रुपये सहित अधिक राशि भी वापस लौटा देगा। इसके लिए उसने गोल्ड के बिस्कुट की फोटो, नगद राशि की फोटो के साथ ही कस्टम विभाग के दस्तावेज व भारतीय रिजर्व बैंक के कनसाइंडमेंट बाक्स भी भेजा। जिसके चलते ही पीडि़त ने बाजार से कर्जा लेकर उसे चार लाख रुपये दे दिए लेकिन इस बार भी आरोपित उसके साथ धोखाधड़ी कर लिया है। पीडि़त ने बताया कि जब इसकी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक से ली गई तो पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं है। जिसके बाद ही उसने पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित के अनुसार उसने मामले की शिकायत कई बार थाने में की वही दो से तीन बार पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सोपा गया है लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिस पर पीड़ित रानू माहुले ने इंसाफ ना मिलने पर गलत कदम उठाने की चेतावनी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here