कर वसूली को लेकर पंचायतों की बढ़ी समस्या !

0

पंचायत राज संचालनालय के द्वारा पंचायतों के माध्यम से वसूली किए जाने के आदेश दिए जाने के बाद पंचायतों को वसूली को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है जहां एक और वसूली को लेकर ग्रामीण जागरुक नहीं है।

वहीं दूसरी ओर पंचायतों के द्वारा पंचायतों की निधि और 15 वे वित्त आयोग के राशि की मदद से विद्युत कर चलकर जमा करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है नगर से सटे ग्राम पंचायत गोंगलई में टैक्स को लेकर पंचायत काफी परेशान हैं पंचायत मैं अब तक लोगों से अलग-अलग टैक्स के तौर पर ₹620000 वसूले जाने हैं।

लेकिन अब तक पंचायत को अब तक ग्रामीणों के द्वारा अब तक कोई भी टैक्स नहीं दिया गया है जिसको लेकर 15 वे वित्त के तहत 200000 नल जल योजना और 50,000 स्ट्रीट लाइट के भुगतान को लेकर पंचायत 15 वे वित्त का सहारा ले रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here