शराब के नशे में धुत एक कलयुगी पुत्र ने अपने बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया.जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल का नाम ग्रामीण थाना नवेगांव ग्राम गोंगलाई निवासी 60 वर्षीय दशाराम पिता तेजू लिल्हारे बताया गया है.जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंगलाई निवासी दयाराम खेती बाड़ी का काम करता है, जो बीती रात अपनी पत्नी अनीता लिल्लरे के साथ खाना खाकर घर पर बैठा हुआ था. उसी दरमियान उसका पुत्र हितेंद्र लिल्हारे शराब के नशे में घर पहुंचा, जिसने मुझे राशन नहीं देते हो यह कहकर दयाराम के साथ मारपीट शुरू कर दी.जहां हाथ मुक्को से मारपीट करने के बाद उसने दयाराम को उठाकर पटक दिया.जिससे दयाराम घायल हो गया. जिस पर उसकी पत्नी अनीता लिल्हारे ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.जहां उसका उपचार जारी है.