वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत वारा रेलवे क्रॉसिंग पर रेल्वे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहां से ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए दो मार्गों का चयन किया गया था। जिसमें ग्राम में शासन के द्वारा बनाई गई सडक़ पर ही छोटे बड़े व भारी वाहनों का आना जाना किया जा रहा था। जिसमें लगातार ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है कि निर्माण एजेंसी के द्वारा रोड़ का निर्माण कर वाहनों के आवागमन की व्यवस्था बना कर दे परंतु अव्यवस्थाओं के बीच यहां व्यवस्था चल रही थी। जिसमें १६ दिसंबर को जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने सेतु विभाग को आदेश जारी कर गणेश मंदिर से शिवधाम मोहल्ले से वाराटोला मार्ग पर छोटे वाहन और लालबर्रा रोड़ गयात्री मंदिर से वारा मार्ग पर भारी ट्रक के आवागमन की व्यवस्था बनाने मार्ग पर मिट्टी के ढेर को हटाने एवं क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम वारासिवनी को निर्देश जारी किया गया था। परंतु तीन दिन बीत जाने के बाद भी व्यवस्था यथावत बनी हुई है जिसमें कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है । जिससे ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है तो वहीं अव्यवस्था में लोग आना जाना कर रहे हैं।
सेतु विभाग को मिला आदेश फिर भी दौड़ रहे भारी वाहन
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु उपसंभाग बालाघाट को पत्र जारी किया है कि जिला कलेक्टर बालाघाट के द्वारा टीएल बैठक १६ दिसंबर में दिये गये निर्देशानुसार बालाघाट वारासिवनी मार्ग में वारा रेलवे क्रासिंग एलसी न.बीके २५ पर निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज कार्य प्रगतिरत् है। एवं प्रस्तावित ट्राफि क परिवर्तित मार्ग हल्के वाहनों हेतु वाराटोला क्रासिंग से शिवधाम मोहल्ला से सिद्धी विनायक मंदिर तक, भारी वाहनों हेतु ग्राम वारा से लालबर्रा रोड़ गायत्री मंदिर लालबर्रा रोड़ तक क्षतिग्रस्त होकर आवागमन बाधित हो रहा है आवागमन सुगम कराया जायें। निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज हेतु प्रस्तावित ट्राफि क मार्ग का तत्काल स्थल निरीक्षण करें एवं आवागमित मार्ग पर अनावश्यक मिट्टी के ढेरों से मार्ग बाधित हो रहा है उसे हटाया जाकर क्षतिग्रस्त मार्ग पर आवश्यक कार्य जिससे आवागमन सुगम हो कराया जावें एवं की गई कार्यवाही से इस कार्यालय को अविलम्ब अवगत् करावें।
भारी वाहनों से मार्ग के बिगड़े हालात
गणेश मंदिर से शिवधाम मोहल्ला वाराटोला मार्ग पर धड़ल्ले से भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है। जहां से ट्रक डंपर ट्रैक्टर सभी प्रकार के भारी वाहन धान और अन्य सामग्री लेकर गुजर रहे हैं। जहां पर मार्ग के परखच्चे उडऩे लगे हैं बताया जाता है कि ग्राम पंचायत के द्वारा २० वर्ष पहले आवागमन के लिए बनाया गया था। इसके बाद इसका निर्माण नहीं हुआ था जिस पंचायत के द्वारा आधा निर्माण किया गया था जो करीब ९०० मी. कच्चा मार्ग था। केवल उसी कच्चे मार्ग का ओवर ब्रिज निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण करवा कर ट्रैफि क डायवर्ट कर दिया गया। जिसे हल्के वाहनों के लिए बनाया गया था परंतु धड़ल्ले से आज भी भारी वाहन आना जाना कर रहे है जिससे पूरे मार्ग की स्थिति खस्ताहाल होने में आ गई है। जबकि उक्त मार्ग में दो ट्रक आपस में क्रॉस भी नहीं हो पाते हैं जहां हमेशा जाम लगने की स्थिति बनती रहती है । यह मार्ग १० फ ीट चौड़ा है जो भारी वाहनों के कारण जगह जगह से पूरी तरह फुट गया है। वहीं धूल के गुब्बारे उडक़र लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहे हैं जिसका अनेको बार विरोध किया गया है । परंतु आज तक भारी वाहनों पर पाबंदी प्रशासन के द्वारा नहीं लगाई गई है।
यातायात व्यवस्था पर उठ रहे प्रश्नचिन्ह
रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जहां पर सबसे बड़ी समस्या यातायात व्यवस्था बनी हुई है। यहां पर भारी वाहनों के लिए वारा से गायत्री मंदिर लालबर्रा रोड़ की व्यवस्था की गई है जहां से भारी कम छोटे वाहन ज्यादा आवागमन कर रहे हैं। जहां पर ट्रेन के आने जाने के दौरान और शाम को स्कूल की छुट्टी होने पर जाम की स्थिति बनी हुई रहती है। इस दौरान दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है जिसको लेकर कई बार राहगीरों एवं नगर वासियों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्था बनाने के लिए मांग की गई है। पर उक्त स्थान पर स्थिति यथावत बनी हुई है जिसको लेकर लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। इस प्रकार की व्यवस्था प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित विभाग को पत्र जारी कर दिया गया है । अतिक्रमण हटाने व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है रोड़ सुधार के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
राजीव रंजन पांडे
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है इस संबंध में एसडीएम कार्यालय का एक पत्र मिला था। जिसके आधार पर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। गायत्री मंदिर रोड़ के प्रारंभ में वारा चौक पर एक पीपल का पेड़ है जिससे समस्या थी तो उसे हटाने का कार्य किया जा रहा है। ट्रैफि क को व्यवस्थित कर रहे हैं वहीं पुल के दोनों तरफ सडक़ बनाने का प्रयास है और इसी के साथ जो गिट्टी और मिट्टी के ढेर है उसे भी हटाने का कार्य किया जा रहा है।