कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन !

0

लालबर्रा नगर मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड में ब्लाक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा एवं खमरिया के तत्वाधान में २५ दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने केन्द्र व म.प्र. की भाजपा सरकार पर जमकर गजरते हुए कहा कि म.प्र. की सत्तासीन सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश के सर्वहारा वर्ग परेशान है और वर्तमान में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग का आम आदमी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है क्योंकि पिछड़े वर्ग के आरक्षण के आधार पर चुनाव में रोक लगा दी गई है।

जो नागरिक अधिकारों का हनन है जबकि देश में ५२ प्रतिशत ओबीसी वर्ग की आबादी है और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी सीट को सामान्य सीट कर दिया गया है जिससे ओबीसी वर्ग का शोषण हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here