कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को झूठे मामले में फंसाने व सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
आपको बता दें कि इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा जिला प्रशासन को पूरी भेंट करने की कोशिश की गई लेकिन जिला प्रशासन ने चूड़ी तो नहीं रखा लेकिन कांग्रेसियों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन को रख लिया और उसे स्थान पर पहुंचाने की जानकारी दी।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा झूठे व फर्जी आरोप लगाकर आर्थिक अपराध के झूठे मुकदमे फसाने का कृत्य किया जा रहा है, जो एक प्रजातांत्रिक देश में पूर्ण रुप से असंवैधानिक है साथ ही केंद्र सरकार देश की स्वतंत्र रूप से काम करने वाली संवैधानिक संस्थान जैसे सीबीआई ईडी आदि का भी गैरकानूनी ढंग से दुरुपयोग कर रही है इन सब कार्यवाही पर रोक लगे इसके लिए उनके द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।