इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, और वाशिंगटन सुंदर के बाद अब युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है। नवदीप ने ने इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए केंट की तरफ से अपने पदार्पण मैच में ही वारविकशायर के खिलाफ 5 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के कारण वारविकशायर पहली पारी में केंट के 165 रन के जवाब में 225 रनों पर सिमट गयी। नवदीप ने एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन 3 और दूसरे दिन 2 विकेट हासिल कर अपने पहले ही टेस्ट में पांच विकेट पूरे किए। उन्होंने पहली पारी में 18 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट लिए।
नवदीप ने क्रिस बेंजामिन को कैच आउट करवाकर अपने काउंटी करियर का पहला विकेट लिया था. इसके बाद उन्होंने डैन मूसली, माइकल बर्गेस, हेनरी ब्रूक्स और क्रेग माइल्स के विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किये। सैनी केंट की तरफ से खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस इंग्लिश काउंटी टीम की तरफ से खेला है। नवदीप ने टीम इंडिया की ओर अब तक 2 टेस्ट, 8 एकदिवसीय और 11 टी20 खेले हैं हालांकि वह अभी भारतीय टीम से बाहर हैं।