बालाघाट जिला कान्हा नेशनल पार्क में शिकारियों के फंदे में आकर बाघ की मौत By Balaghat Express - January 27, 2021 0 FacebookTwitterWhatsAppTelegram बालाघाट। कान्हा नेशनल पार्क के बम्हनी खापा रेंज में एक 2 साल का बाघ मृत मिला। जानकारी के मुताबिक शिकारियों के फंदे में फंसकर बाघ की मौत हुई है। चिकित्सकों की टीम बाघ के शव का पोस्टमार्टम कर रही है। पार्क प्रबंधन शिकारियों की तलाश कर रहा है।