कान्हा बफर जोन में मवेशी चराने गया एक व्यक्ति को शेर ने बनाया शिकार

0

जिले गढ़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम घिरी के जंगल में मवेशी से चराने गए एक व्यक्ति को शेर ने अपना शिकार बना लिया । यह व्यक्ति छबिलाल पिता सुखलाल सोनवाने 38 वर्ष ग्राम ग्राम धीरी निवासी है। 21 सितंबर को 1:00 बजे यह घटना कान्हा बफरजोन में हुई । गढ़ी पुलिस ने इस व्यक्ति की क्षत विक्षत लाश पहाड़ी जंगल से बरामद कर पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दी और आगे मर्ग कायम कर जांच शुरू कि है।

प्राप्त जानकारी अनुसार गढ़ी थाना क्षेत्र में आने वाले वन ग्राम धीरी निवासी छबिलाल सोनवाने जो खेती मजदूरी के अलावा मवेशी चराता था। जिसके परिवार में मां और एक बड़ा भाई है। बड़ा भाई रूपसिंह सोनवाने अपने परिवार के साथ अलग रहता है और छबिलाल सोनवाने अपनी मां के साथ रहता था। जिसकी शादी नही हुई थी। 22 सितंबर की सुबह छबिलाल सोनवाने कान्हा बफर जोन के जंगल में मवेशी चराने ले गया था। 1 बजे करीब गांव के लोगों ने देखे मवेशी जंगल से भाग कर गांव की ओर आने लगे थे। तब गांव के लोगों ने छबिलाल सोनवाने को फोन लगाया किंतु छबिलाल सोनवाने ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने जंगल में छबिलाल सोनवाने की तलाश किये ।किंतु वह नहीं मिला । जिसकी सूचना गांव के लोगों ने वन विभाग को दिए 22 सितंबर को सुबह वन विभाग की टीम धीरी पहुंची और वन विभाग की टीम ने गांव वालों के साथ छबिलाल सोनवाने को तलाश किया। तलाश करने पर भी जंगली पहाड़ी में छबिलाल सोनवाने की छत विक्षत लाश पड़ी हुई थी ।जिसे शेर ने हमला करके पीछे तरफ से खा चुका था। शेर छबिलाल को सोनवाने को हमला करके उसे घसीटते हुए घटना स्थल से काफी दूर घसीटते हुए ले गया था । सूचना मिलती ही पुलिस थाना गढ़ी से उप निरीक्षक घुड़न लाल अहिरवार अपने स्टाफ और गांव वालों के साथ जंगल पहुंचे और मृतक छबिलाल सोनवाने की लाश बरामद की और पंचनामा कराई पश्चात छबिलाल सोनवाने की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सोप दिए। आगे मर्ग जांच उपरीक्षक श्री अहिरवार द्वारा की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here