कायदी मे संपन्न हुई पट प्रतियोगिता

0

ग्राम पंचायत कायदी मे २ दिवसीय पट प्रतियोगिता का आयोजन समारोह पूर्वक २ फरवरी को संपन्न हुआ। जिसमें  मुख्य अतिथी के रूप मे कटंगी विधायक गौरव सिंह पारधी, लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे सहित अन्य अतिथीगण उपस्थित हुये। वही प्रमुख अतिथी के रूप मे महेन्द्र सुराना भाजपा जिला उपाध्यक्ष, पूर्व जनपद सदस्य प्रमोद सिंह बांटे, सीएन उपराड़े, पप्पू हरिनखेड़े, कन्हैया नगपुरे, महेश पंचेश्वर उपस्थित रहे। यह पट प्रतियोगिता का आयोजन कायदी रेल्वे स्टेशन के समीप बने मैदान मे हुआ जहां करीब ४८ बैल जोडिय़ो ने भाग लिया। गौरतलब है कि यह हम किसानों का परम्परागत खेल है। जिसमें किसान दूर दूर से अपनी बैल जोडिय़ो को पट मैदान मे लेकर आते है। कायदी में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरूस्कार के रूप मे २५ हजार रूपये, द्वितीय पुस्स्कार १७ हजार रूपये सहित अन्य पुरूस्कार भी रखे गये है। इस संबंध मे पद्मेश को जानकारी देते हुये जितेन्द्र सुलाखे ने बताया कि इस पट प्रतियोगिता मे कुल ४८ बैल जोड़ी आयी थी जिसमे से ६ बैलजोड़ी फॉऊल हो गई थी। हमने इस प्रतियोगिता का आयोजन इसलिये किया था क्योकि हमारा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। हमारे क्षेत्र मे अधिकांश किसान है। जो बैलजोड़ी को भगवान की तरह पूजते है। इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरूस्कार के रूप मे आजीम पटेल बिहरिया व दूसरे नं. पर भी इनकी ही बैल जोड़ी रही है। वही तृतीय स्थान लिंगमारा करिया टोला की जोड़ी रही। चतुर्थ स्थान मे कालू बीडीसी कुम्हारी रही। इस प्रकार कुल २१ बैल जोडिय़ो के मालिको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here