कारगिल विजय दिवस 2025 पर स्टार्स ने वीर जवानों को किया याद, पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि

0

Bollywood Stars on Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस 2025 पर बॉलीवुड के कई जाने-माने स्टार्स भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते नजर आए। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और अनुपम खेर (Anupam Kher) जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर देश के शहीदों को याद किया। इन स्टार्स की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिनको फैंस खूब शेयर कर रहे हैं। स्टार्स अलग-अलग तरीके से शहीद जवान को याद करते दिखाई दिए। तो चलिए जानते हैं स्टार्स क्या पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर छा गई है।

स्टार्स ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस 2025 पर हर कोई शहीद वीर जवानों को याद करते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड के कई जाने-माने स्टार भी पोस्ट करते दिखाई दिए। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिल्म शेरशाह (Shershaah) के सीन शेयर करते हुए लिखा, ‘कैप्टन विक्रम बत्रा और हमारे जवानों की बहादुरी को सलाम।’ सुनील शेट्टी ने X पर लिखा, “युद्ध भले ही इतिहास बन गया हो, लेकिन उनकी बहादुरी अमर है। कारगिल की पहाड़ियों में गूंजी उनकी हिम्मत को सलाम। उन असली हीरोज का हमेशा आभार, जिन्होंने अपनी खून, जज्बे और शौर्य से हमें जीत दिलाई और तिरंगे को ऊंचा रखा। जय हिंद।’ अक्षय कुमार ने कारगिल विजय दिवस पर फैंस को बधाई देते हुए एक खास पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हिंदी में लिखा, ‘उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमें ये आजादी और शांति दी। जय हिंद।’ इसके अलावा भी और सितारे जवानों को याद करते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here