लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। बालाघाट रोड़ स्थित ग्राम पंचायत बकोड़ा में शनिवार की शाम ६.३० बजे कार अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे खड़ी पीकअप वाहन से टकरा गई। जिससे कार चालक घायल हो गया एवं कार व पीकअप भी क्षतिग्रस्त हुआ है। सडक़ दुर्घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी औैर घायल व्यक्ति को लालबर्रा अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया जहां उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांढरवानी निवासी महेन्द्र उइके शनिवार को कार से बालाघाट की ओर गया था एवं शाम करीब ६.३० बजे वापस लालबर्रा की ओर आ रहा था। तभी ओरीएंटल नर्सिंग कालेज के आगे सडक़ की मोड़ाई में अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे निवासरत श्री बंशपाल के मकान के सामने खड़ी पीकअप वाहन में जाकर टकरा गई। तभी मकान में रहने वालों को कुछ टकराने की आवाज सुनाई देने पर वह बाहर आकर देखे तो कार पिकअप वाहन को टक्कर मार दी थी एवं चालक कार के अंदर ही फंसा हुआ था। जिसके बाद मार्ग से गुजर रहे लोग एवं आसपास निवासरत लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी एवं कार चालक को कार के अंदर से बाहर निकाले। वहीं यह सडक़ हादसा हाईवे रोड़ पर हुआ है लेकिन जिस समय कार अनियंत्रित होकर पीकअप वाहन से टकराई है उस समय पीकअप वाहन के समीप एवं मकान के सामने कोई नही था एवं मार्ग भी सुनसान था। अगर मार्ग से कोई गुजरते रहते एवं पीकअप वाहन के समीप बच्चें एवं बंशपाल परिवार के सदस्यगण खड़े रहते तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था। लेकिन इस सडक़ हादसे मेें कार व पीकअप वाहन ही क्षतिग्रस्त हुआ है एवं कार जिस तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है जिसे देखकर लग रहा है कि बहुत बड़ा हादसा घटित हुआ होगा। लेकिन इस हादसे में सिर्फ कार चालक घायल हुआ है जो कार में अकेला था। बताया जा रहा है कि कार चालक तेज गति से बालाघाट की ओर से आ रहा था तभी उक्त हादसा घटित हुआ है एवं इस दौरान एक मवेशी को भी कार चालक ने टक्कर मार दी है जिससे मवेशी के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। वहीं घायल कार चालक को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है जहां उपचार जारी है। इस सडक़ दुर्घटना में कार चालक महेन्द्र उइके को सिर में चोटे आई है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।










































