बालाघाट वारासिवनी रोड ग्राम डोंगरिया मंगलम पेट्रोल पंप के पास कार की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। घायल दोनों व्यक्ति देवीलाल पिता तुलाराम कंगाली 33 वर्ष नरेंद्र पिता चैनलाल कोसरे 42 वर्ष दोनों ग्राम बरबसपुर थाना दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से गंभीर रूप से घायल नरेंद्र कोसरे को बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर नागपुर रिफर प कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवीलाल कंगाली और नरेंद्र कोसरे दोनों अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करते हैं। देवीलाल खेती किसानी के अलावा ड्राइवरी भी करता है। बताया गया है कि अगस्त को 1 अगस्त को देवीलाल कंगाली और नरेंद्र कोसरे मोटरसाइकिल में अपने किसी काम से ग्राम डोंगरिया गए थे। शाम 5:00 बजे करीब दोनों व्यक्ति डोंगरिया से काम निपटा करके मोटरसाइकिल में अपने घर बरबसपुर जा रहे थे। तभी बालाघाट वारासिवनी रोड पर स्थित ग्राम डोंगरिया समीप मंगलम पेट्रोल पंप के पास स्पीड ब्रेकर पार करते समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। कार की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। इस दुर्घटना में नरेंद्र कोसरे गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया था। जिसे उसी कार वाले ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती किये।अन्य घायल देवीलाल कंगाली को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया ।जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद नरेंद्र कोसरे को मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल पुलिस ने इस दुर्घटना में दोनों घायल के परिजनों का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु घटनास्थल से संबंधित पुलिस थाना वारासिवनी में भिजवा दी है।