बालाघाट/ हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सालेटेका से पिपरझरी के बीच कार मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिनमे गंभीर रूप से घायल चंद्रकांत पिता दीपचंद देशमुख 22 वर्ष ग्राम मुर्री थाना किरनापुर, और चंद्रकला पति ईशु लाल पांचे ग्राम लिंगा थाना ग्रामीण बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया वहीं इस दुर्घटना में चंद्रकांत की मां मीराबाई देशमुख 45 वर्ष को मामूली चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रकांत अपनी मां मीरा देशमुख और चंद्रकला पांचे के साथ मोटरसाइकिल में ग्राम खुर्सीपार अपने रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने के लिए गए थे और शादी में शामिल होने के बाद 1मई को चंद्रकांत देशमुख, अपनी मां मीरा देशमुख और चंद्रकला पांचे को मोटरसाइकिल में लेकर ग्राम खुर्सीपार से अपने घर मुर्री जाने निकले थे। 4:00 करीब पिपरझरी से सालेटेका की ओर आते समय सालेटेका की ओर से तेज रफ्तार से जा रही एक कार मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई। इस दुर्घटना में चंद्रकांत देशमुख चंद्रकला पांचे और मीराबाई देशमुख तीनों घायल हो गए ।तीनों घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है। हालांकि इस दुर्घटना में मीरा देशमुख को मामूली चोंटे आई है। जिला अस्पताल पुलिस ने घायलों का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना हट्टा भिजवा दी है।