सावन मास में नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भगवान भोलेनाथ के श्रध्दालुजनों के द्वारा कावड़ यात्रा निकालकर वैनगंगा नदी के पावन तट स्थित पोटियापाट पहुंचकर कावडिय़ों के द्वारा जल लाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। इसी कड़ी में सावन मास के छटवें सोमवार को नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर से मॉ सतबहनी मंदिर समिति के तत्वाधान में १४ अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। इस कावड़ यात्रा में ब’चे, युवती, महिलाएं, युवा वैनगंगा नदी पहुंचे जहां से जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। सावन मास के छटवें सोमवार को सुबह से बदलीनुमा मौसम बना रहा और लोगों को लग रहा था कि क्षेत्र में झमाझम बारिश होगी परन्तु नही हुई साथ ही गत १० से १२ दिनों से क्षेत्र में बारिश भी नही हो रही है जिससे सबसे अधिक किसान परेशान नजर आ रहे है जिनकी फसल पानी के अभाव में प्रभावित हो रही है और इन्द्रदेव से अच्छी बारिश करवाने की प्रार्थना कर रहे है। चर्चा में माँ सतबहनी मंदिर समिति मानपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि सावन मास के पावन अवसर पर १४ अगस्त को डीजे की धुन पर कावड़ यात्रा निकाली गई और हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए कावडिय़े वैनगंगा नदी पोटियापाट घाट पहुंचे जहां से जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन करने के बाद आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते है कि सभी के जीवन में सुख, शांति व समृध्दि बनाये रखे।