कितने ही उतार चढ़ाव आयें खेल कभी प्रभावित नहीं होता-प्रदीप जायसवाल

0

वारासिवनी बालाघाट मार्ग स्थित देवधर मैदान में २ फरवरी को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ऑल इंडिया देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। यह टूर्नामेंट पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य, इंडिया लिमिटेड भरवेली के खान प्रबधंक मयंक जैन की अध्यक्षता एवं नपाध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया उइके, नपा उपाध्यक्ष प्रीति संतोष शिव, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा किशोर अमूले ,पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता प्रदीप जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विजय डाबर ,समाजसेवी संजयसिंह कछवाहा सहित अन्य अतिथियों के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित अतिथियों के द्वारा माही आर्मी बालाघाट और एनसीए बालाघाट के खिलाडिय़ों एवं अंपायर से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया गया। जिसके बाद राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया गया । तत्पश्चात पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के साथ विभिन्न अतिथियों के द्वारा भी बैटिंग और बॉलिंग कर प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। इसमें प्रथम मैंच माही आर्मी बालाघाट विरूद्व एनसीए बालाघाट के मध्य खेला गया जिसमें सभी ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। मैंच में कामटेंटर के रूप में वरिष्ठ खिलाडी सुनील पिपरेवार,शानू सिघंई, आधार मोदी ने स्कोरर की भूमिका रोहित चौहान ने निभायी। सभी मैंचो में मैन आफ द मैच का पुरस्कार असीम मिश्रा और संदेश मिश्रा की ओर से दिये जा रहे है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा ,संतोष आडे ,तरूण मोहरकर, मिथुन मिश्रा ,राहुल चौहान ,राजा चौरसिया, सुरज बांडेबुचे सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अमित शाहू बने मैन आफ द मैच

टूर्नामेंट का प्रथम मैंच माही आर्मी बालाघाट विरूद्व एनसीए बालाघाट के मध्य खेला गया। एनसीए बालाघाट ने पहले बैंटिग करते हुये २० ओवर में ११८ रन का लक्ष्य खडा किया। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुये रोहन वर्मा ने ३९ गेंदो पर दो चौक्को व एक छक्के की मदद से ३१ रन बनाया। दूसरी तरफ माही आर्मी ने लक्ष्य का पीछा करते हुये चार विकेट खोकर १३.४ओवर में १२१ रन बनाकर यह मैंच ६ विकेट से जीत लिया। विजयी टीम की ओर से देवाशीष राणे ने २९ गेंदो पर ७ चौक्को की मदद से ४७ रन का योगदान दिया। विजयी टीम की ओर से अमित शाहू को शानदार गेंदबाजी के लिये मैन आफ द मैंच का पुरस्कार प्रदान किया गया। अमित ने ३.३ ओवर में एक मैडन सहित कुल ८ रन देकर चार विकेट हासिल कियें।

दर्शकों की भीड़ लगने लगी देवधर मैदान में

इस मैंच से ही दर्शको की भारी भीड खेल का लुत्फ उठाने के लिये मैदान में नजर आने लगी थी। गौरतलब है कि इस बार १२ फरवरी को मेगा फाईनल में विजेता टीम को १.५ लाख रूपये और उपविजेता टीम १ लाख रूपये का पुरस्कार आयोजक टीम की ओर से प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में ३ फरवरी को प्रथम मैच वीटीसीए नागपुर विरूद्व एम एच क्लब जबलपूर के बीच और दूसरा मैच अलिशा क्लब भोपाल विरूद्व यंग बाईट क्लब सिवनी मालवा के बीच खेला जायेगा।

युवा खिलाडिय़ों को आगे लाकर बड़ता हुआ वारासिवनी को देखना चाहते है-प्रदीप जायसवाल

पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने  कहा कि वारासिवनी के देवधर मैदान में खुशनूमा क्रिकेट के लायक मौसम है। जब नजारा अच्छा होता है तो खेल में रोमांच भी आ जाता है। इस बार भी बैगलोंर की नयी टीम के साथ भोपाल, नागपुर, जबलपूर की दिग्गज टीमे अपने खेल का जौहर वारासिवनी के देवधर मैदान में दिखाने जा रही है। यह मैदान अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों में संदीप पाटिल, हरभजन सिंह, विनोद कांबली, गौतम गंभीर आदि की उपस्थिति गवाह भी रहा है। और भी ना जाने कितने बडे बडे खिलाड़ी आयेंगे और युवा खिलाडिय़ों को आगे लाकर बड़ता हुआ वारासिवनी हम देखना चाहते है। हमने पुरे प्रदेश में चर्चित इंडोर स्टेडियम वारासिवनी में खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिये ही बनाया है जहां हर प्रकार के खेल आयोजित होते हैं। आज समुचे प्रदेश में वारासिवनी का नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है । हम विधायक रहे या ना रहे किंतु हमने उतार चढाव के बाद भी खेल को प्रभावित नही होने दिया है और आगे भी खेल प्रभावित नही होने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here