किसानों को नही मिल रहा डीएपी खाद, सोसायटी का लगा रहे चक्कर

0

खरीफ की धान की फसल में खाद डालने से फसल उत्पादन अधिक होता है परन्तु लालबर्रा मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सेवा सहकारी समितियों से किसानों को इफको कंपनी का डीएपी व अन्य खाद नही मिलने से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है और खाद के लिए किसान अपना काम-धंधा छोडकर रोजाना सेवा सहकारी समितियों का चक्कर लगा रहे है परन्तु खाद नही मिलने से मायुस होकर वापस हो रहे है। इस तरह से सेवा सहकारी समितियों में खाद नही मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह नगर मुख्यालय स्थित वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति लालबर्रा में इफको व २०-२०-०-१३ कंपनी का डीएपी एवं यूरिया खाद नही होने के कारण किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है जबकि वर्तमान समय में किसानों को उक्त खाद की अति आवश्यकता है क्योंकि किसानों के द्वारा रोपाई कार्य किया जा रहा है। वहीं कुछ किसानों का रोपाई कार्य पूर्ण भी हो चुका है और उन्हे फसल में खाद डालना अतिआवश्यक है परन्तु सेवा सहकारी समिति के माध्यम से खाद नही मिलने से किसान परेशान है और समय पर फसल में खाद नही डालने पर फसल उत्पादन भी कम हो सकता है। वहीं सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों का कहना है कि आगे से ही इफकों कंपनी का डीएपी खाद नही आ रहा है बल्कि उसके बदले में २०-२०-०-१३ खाद आ रहा है जिसका वितरण करते है परन्तु वह भी खत्म हो चुका है जिसकी डिमांड प्रशासन को भेजी गई है परन्तु आगे से खाद नही आने के कारण किसानों को वितरण नही कर पा रहे है, जैसे ही डीएपी, युरिया व अन्य खाद आने के बाद किसानों को खाद का वितरण किया जायेगा। क्षेत्रीय किसानों को डीएपी एवं अन्य खाद नही मिलने से किसानों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और क्षेत्रीय किसानों ने शासन-प्रशासन से इफको कंपनी का डीएपी एवं अन्य खाद सेवा सहकारी समितियों में उपलब्ध करवाकर जल्द वितरण करने की मांग की है।

आपकों बता दे कि किसानों के द्वारा खरीफ धान की रोपाई कार्य किया जा रहा है और अधिक फसल उत्पादन लेने के लिए किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता है और पहले इफकों कंपनी का डीएपी खाद आता था परन्तु वर्तमान में नही आ रहा है जिसकी मांग अधिक है। साथ ही उक्त कंपनी का डीएपी खाद उपलब्ध नही होने के कारण मजबूरी में किसानों को सुपर फास्फेट व अन्य खाद लेना पड़ रहा है जिसे डालने पर फसल उत्पादन कम होता है। वहीं सेवा सहकारी समितियोंं में खाद नही मिलने के कारण कही बार किसानों के द्वारा प्रायवेट दुकानों से खाद खरीदकर फसल में छिडक़ाव किया जाता है परन्तु अच्छी कलिटी का खाद नही होने के कारण फसल भी प्रभावित होती है। जबकि पूर्व में इफकों कंपनी का डीएपी खाद का किसान सबसे अधिक उपयोग करते थे जो फसल में डालने पर उसका लाभ अधिक मिलता था परन्तु वर्तमान में इफकों कंपनी का डीएपी नही मिल रहा है और मजबूरी में किसानों को २०-२०-०-१३ लेकर जाना पड़ रहा है वह भी खाद खत्म हो चुका है, जिसके कारण क्षेत्रीय किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। चर्चा में किसानों ने बताया कि खरीफ फसल की रोपाई कार्य जारी है एवं कुछ किसानों का पूर्ण भी हो चुका है और फसल का उत्पादन अधिक लेने के लिए वर्तमान में डीएपी खाद की आवश्यकता है परन्तु वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति में इफकों व २०-२०-०-१३ कंपनी का डीएपी खाद खत्म हो चुका है और खाद के लिए रोजाना चक्कर लगा रहे है एवं समय पर फसल में खाद नही डालने पर फसल उत्पादन कम होगा जिसे किसानों को आर्थिक परेशानियों से जुझना पड़ेगा। साथ ही यह भी बताया कि सरकार किसानों की आय दुगुनी करने की बात कहती है परन्तु समय पर किसानों की फसल के लिए खाद उपलब्ध नही करवा पा रही है और जो खाद की आवश्यकता नही है वह खाद समिति में उपलब्ध है परन्तु डीएपी खाद नही है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि जल्द डीएपी खाद उपलब्ध करवाकर किसानों को वितरण किया जाये ताकि किसान फसल में खाद डालकर उत्पादन अधिक ले सके।

दूरभाष पर चर्चा में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति लालबर्रा के प्रबंधक सुभाष बोपचे ने बताया कि समिति के अंतर्गत आने वाले ग्राम के किसानों को २०-२०-०-१३, यूरिया, सुपर सहित अन्य खाद का वितरण किया जा रहा है एवं इफको कंपनी का डीएपी खाद आगे से नही आ रहा है जिसके बदले में किसान २०-२०-०-१३ खाद लेकर जा रहे है परन्तु एक सप्ताह पूर्व खाद खत्म हो चुका है जिसकी डिमांड शासन को भेज दी गई है, खाद आने के बाद किसानों को वितरण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here