किसानों से अपना बैंक खाता आधार नंबर से लिंक कराने के निर्देश

0

खाद्य, नागरिक आपर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए किसानों के बैंक खाते का उनके आधार नंबर से लिंक होना अनिवार्य किया गया है। जिन किसानों का बैंक‍ खाता आधार नंबर से लिंक होगा उसी बैंक खाते में धान का भुगतान किया जायेगा।

इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे धान उपार्जन के लिए पंजीयन कराने के समय अपना वहीं बैंक खाता नंबर दें, जो आधार नंबर से लिंक है। यदि उनका बैंक खाता आधार नंबर से लिंक नहीं है तो उसे बैंक जाकर अपने आधार नंबर से लिंक करा लें। जिससे उन्हें धान का भुगतान प्राप्तध करने में किसी तरह की समस्या नहीं आयेगी।

किसानों से की गई अपील में कहा गया है कि वे धान के पंजीयन के समय अपना आधार लिंक वाला बैंक खात नंबर दें और अपने खाते को अपडेट करा लें। जनधन योजना का खाता धान के पंजीयन में न दें। जिन किसानों ने अब तक धान उपार्जन के लिए अपना पंजीयन करा लिया है और उनका खाता आधार नंबर से लिंक नहीं है तो वे बैंक जाकर अपना खाता आधार नंबर से शीघ्र लिंक करा लें। जिन किसानों का बैंक खाता आधार नंबर से लिंक नहीं रहेगा, उनके खाते में धान का भुगतान नहीं आयेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here