किसान गर्जना जिला इकाई व तहसील इकाई ने सयुॅक्त रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। यह ज्ञापन किसानों व आमजनमानस को तहसील कार्यालय में हो रही परेशानियों को लेकर सौंपा गया। जिसमें उन्होने अपनी पॉच सूत्रीय मांग का हवाला दिया है। किसान गर्जना के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौधरी ज्ञापन देने के दौरान मौजूद रहे जिन्होने पद्मेश से चर्चा में बताया की हमारी ५ सूत्रीय मांग है जिस बाबद हमने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। जिसमें हमने मांग की है की किसान किसी न किसी कार्य से तहसील कार्यालय आता है जहां उनके लिये बैठक व्यवस्था बनाई जाये, तहसील परिसर में पंखे लगवाये जाये, फसल को वन्य प्राणी क्षति पहुॅचा रहे है उसकी क्षतिपूर्ति राशी दी जाये, किसानों सहित आमजनमानस के लिये परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था बनाई जाये। श्री चौधरी ने बताया की यह मांगे किसान हित व आमजनमानस के हित में है अगर यह मांगे पूरी नही हुई तो हम आगामी १५ दिनों के बाद उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जबावदारी शासन प्रशासन की होगी। बहरहाल ज्ञापन सौंपने के दौरान कन्हैयालाल ठाकरे, नंदू कटरे, बालक गौतम, सोनू पांचे, रविन्द्र मेश्राम, राजू मानेश्वर, कुमार पांचे, सुरेन्द्र डहरवाल, पृथ्वी सिंह मरकाम, थानेन्द्र कटरे, उमादेवी ठाकुर, सरिता राणा, पुष्पा कावरे, लोकचंद हरिनखेड़े, पीतांबर नागेश्वर सहित अन्य लोग शामिल थे।