कम दिनों में पैसा कमाने और अपने पास में रखे पैसे को डबल करने के लालच वाले खेल पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अब तक 20 से 22 लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई के लिए खाका तैयार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने लोगों से एक ही अपील की है कि वे इस डबलिंग के गेम में ना पड़े और इस से दूर रहें।
जी हां आपके मन में उठ रहे सवाल एकदम सही है हम जिस खबर की बात कर रहे हैं वह खबर बालाघाट जिले के किरनापुर और लांजी तहसील में बीते दिनों से लगातार चल रहे कम दिनों में डबल पैसा के खेल वाली है जिस पर अब पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
पद्मेश न्यूज़ से एक्सक्लूसिव चर्चा के दौरान लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद किरनापुर तहसील के किन्ही निवासी अजय तिड़के किसी का दर्ज कराई गई थी कि इस व्यक्ति द्वारा भोले भाले लोगों से कम दिनों के भीतर पैसा डबल करने की बात करते हुए पैसा एकत्रित जमा किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अजय लड़के और उसके साथियों से पूछताछ की इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नकदी राशि मिलने की जानकारी दी जा रही है हालांकि इसका पुलिस की ओर से अब तक खुलासा नहीं किया गया है।
बाइट दुर्गेश आर्मो एसडीओपी लांजी
इस पूरे मामले की जांच किरनापुर एसडीएम द्वारा शुरू कर दी गई है। एसडीओपी श्री आर्मो ने बताया कि जो बैग उन्हें मिला है वह पूरी तरह से सील बंद है आयकर विभाग की टीम के साथ मिलकर जांच की जा रही है।
बाइट दुर्गेश आर्मो एसडीओपी लांजी
पुलिस द्वारा अजय तिड़के से पूछताछ की गई जिसके बाद रविवार को 11 लोग और सोमवार को फिर से 10 से 11 लोगों से पूछताछ की गई है हालांकि पुलिस इस बात की जानकारी दे रही है कि चैन सिस्टम में और भी लोग इस पूरे गोरखधंधे में शामिल हो सकते हैं इस पूरे मामले की जांच अभी परत दर परत की जा रही है।
बाइट दुर्गेश आर्मो एसडीओपी लांजी
इसी तरह लालजी में गणेश हटेवार नामक व्यक्ति द्वारा लोगों से पैसा डबल करने के नाम पर लिया गया और अचानक दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया लोगों ने उसकी दुकान में लूट कर ली पूरे मामले पर पुलिस को अब तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपिया लेकर फरार होने की जानकारी मिल रही है।
बाइट दुर्गेश आर्मो एसडीओपी लांजी
बालाघाट जिले की किरनापुर और लांजी में बीते कई दिनों से चल रहे डबल मनी गेम की जानकारी लगातार मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही थी।।लेकिन इस दौरान लोग तो जैसे कम दिनों में लखपति और करोड़पति बनने की चाह लिए पैसा लगाए जा रहे थे।
नतीजा एक के बाद एक ना जाने कितने लोगों ने कम दिनों में पैसा डबल करने का धंधा शुरू कर लिया। पहले लांजी और लांजी के बाद किरनापुर में या खेल इस तरह से शुरू हुआ कि ना जाने कब कौन कहां किसको पैसे दे रहा है। इस तक की जानकारी लोगों तक नहीं है।न एजेंटों के माध्यम से पैसा बुलाया जाता रहा एजेंटों को कमीशन के रूप में मोटी रकम दी जा रही थी। किस कारण लोग स्वयं की गारंटी लेकर अपने रिश्तेदारों परिचितों का पैसा धड़ल्ले से लगा रहे थे।
यही नही लोगो द्वारा बालाघाट बैहर मलाजखंड वारासिवनी कटंगी खैरलांजी और क्या गांव? हर जगह घर बैठे पैसा दे कर डबल के खेल में शामिल हो रहे थे । और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे थे कि आगामी दिनों में उन्हें इस पैसे की डबल राशि मिलेगी वह बैठे-बैठे लखपति बन जाएंगे लखपति से करोड़पति बन जाएंगे बस फिर क्या था।
सूत्रों की बातों पर यदि यकीन किया जाए तो बीते दिनों के दौरान लोगों ने गोल्ड लोन, पर्सनल लोन लेने में जमकर रुचि दिखाई। कुछ लोगों ने जमीन की खरीदी बिक्री कर पैसा लगा दिया। इस भीषण गर्मी में चैन की नींद घर में सो गए कि चंद रोज बाद उनके घरों पर भी नोटों की बारिश हो जाएगी।
लेकिन कहते हैं ना कि जब भेड़ और गधों की अंधी दौड़ चलती है तो लोग यह भूल जाते हैं कि सामने वाली भेड़ और गधा क्या गलती कर रहे हैं। उसे भूलकर सभी वही गलती को दोहरा कर गड्ढे में गिर जाते हैं।
बस कुछ इसी तरह की कहानी किरनापुर और लांजी में दोहराई गई और लोग लालच में आकर पैसा फसाते चले गए। देखना अब यह है कि आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई होती है कारवाई किस तरह तक जाती है या यहीं तक रुक जाती है।
सैकड़ों और हजारों की संख्या में डबल मनी के लिए जमा करने वाले हितग्राहियों को पैसा सुरक्षित वापस मिलता है या फिर पूर्व की चिटफंड कंपनियों की तरह सब कुछ रफूचक्कर और गोलमाल हो जाता है।
कम दिनों में पैसा कमाने और अपने पास में रखे पैसे को डबल करने के लालच वाले खेल पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अब तक 20 से 22 लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई के लिए खाका तैयार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने लोगों से एक ही अपील की है कि वे इस डबलिंग के गेम में ना पड़े और इस से दूर रहें।
जी हां आपके मन में उठ रहे सवाल एकदम सही है हम जिस खबर की बात कर रहे हैं वह खबर बालाघाट जिले के किरनापुर और लांजी तहसील में बीते दिनों से लगातार चल रहे कम दिनों में डबल पैसा के खेल वाली है जिस पर अब पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
पद्मेश न्यूज़ से एक्सक्लूसिव चर्चा के दौरान लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद किरनापुर तहसील के किन्ही निवासी अजय तिड़के किसी का दर्ज कराई गई थी कि इस व्यक्ति द्वारा भोले भाले लोगों से कम दिनों के भीतर पैसा डबल करने की बात करते हुए पैसा एकत्रित जमा किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अजय लड़के और उसके साथियों से पूछताछ की इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नकदी राशि मिलने की जानकारी दी जा रही है हालांकि इसका पुलिस की ओर से अब तक खुलासा नहीं किया गया है।
इस पूरे मामले की जांच किरनापुर एसडीएम द्वारा शुरू कर दी गई है। एसडीओपी श्री आर्मो ने बताया कि जो बैग उन्हें मिला है वह पूरी तरह से सील बंद है आयकर विभाग की टीम के साथ मिलकर जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा अजय तिड़के से पूछताछ की गई जिसके बाद रविवार को 11 लोग और सोमवार को फिर से 10 से 11 लोगों से पूछताछ की गई है हालांकि पुलिस इस बात की जानकारी दे रही है कि चैन सिस्टम में और भी लोग इस पूरे गोरखधंधे में शामिल हो सकते हैं इस पूरे मामले की जांच अभी परत दर परत की जा रही है।
इसी तरह लालजी में गणेश हटेवार नामक व्यक्ति द्वारा लोगों से पैसा डबल करने के नाम पर लिया गया और अचानक दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया लोगों ने उसकी दुकान में लूट कर ली पूरे मामले पर पुलिस को अब तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपिया लेकर फरार होने की जानकारी मिल रही है।
बालाघाट जिले की किरनापुर और लांजी में बीते कई दिनों से चल रहे डबल मनी गेम की जानकारी लगातार मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही थी।।लेकिन इस दौरान लोग तो जैसे कम दिनों में लखपति और करोड़पति बनने की चाह लिए पैसा लगाए जा रहे थे।
नतीजा एक के बाद एक ना जाने कितने लोगों ने कम दिनों में पैसा डबल करने का धंधा शुरू कर लिया। पहले लांजी और लांजी के बाद किरनापुर में या खेल इस तरह से शुरू हुआ कि ना जाने कब कौन कहां किसको पैसे दे रहा है। इस तक की जानकारी लोगों तक नहीं है।न एजेंटों के माध्यम से पैसा बुलाया जाता रहा एजेंटों को कमीशन के रूप में मोटी रकम दी जा रही थी। किस कारण लोग स्वयं की गारंटी लेकर अपने रिश्तेदारों परिचितों का पैसा धड़ल्ले से लगा रहे थे।
यही नही लोगो द्वारा बालाघाट बैहर मलाजखंड वारासिवनी कटंगी खैरलांजी और क्या गांव? हर जगह घर बैठे पैसा दे कर डबल के खेल में शामिल हो रहे थे । और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे थे कि आगामी दिनों में उन्हें इस पैसे की डबल राशि मिलेगी वह बैठे-बैठे लखपति बन जाएंगे लखपति से करोड़पति बन जाएंगे बस फिर क्या था।
सूत्रों की बातों पर यदि यकीन किया जाए तो बीते दिनों के दौरान लोगों ने गोल्ड लोन, पर्सनल लोन लेने में जमकर रुचि दिखाई। कुछ लोगों ने जमीन की खरीदी बिक्री कर पैसा लगा दिया। इस भीषण गर्मी में चैन की नींद घर में सो गए कि चंद रोज बाद उनके घरों पर भी नोटों की बारिश हो जाएगी।
लेकिन कहते हैं ना कि जब भेड़ और गधों की अंधी दौड़ चलती है तो लोग यह भूल जाते हैं कि सामने वाली भेड़ और गधा क्या गलती कर रहे हैं। उसे भूलकर सभी वही गलती को दोहरा कर गड्ढे में गिर जाते हैं।
बस कुछ इसी तरह की कहानी किरनापुर और लांजी में दोहराई गई और लोग लालच में आकर पैसा फसाते चले गए। देखना अब यह है कि आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई होती है कारवाई किस तरह तक जाती है या यहीं तक रुक जाती है।
सैकड़ों और हजारों की संख्या में डबल मनी के लिए जमा करने वाले हितग्राहियों को पैसा सुरक्षित वापस मिलता है या फिर पूर्व की चिटफंड कंपनियों की तरह सब कुछ रफूचक्कर और गोलमाल हो जाता है।