कृषि बिल के विरोध में बालाघाट जिले के किसानों द्वारा विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई ।

0

कोसमी से काली पुतली चौक तक निकाली गई रैली

1 सैकड़ा से अधिक ट्रैक्टर है शामिल

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और पूर्व विधायक मधु भगत ने दिया रैली को समर्थन

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि बिल के विरोध में 26 जनवरी को किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया इस दौरान कोसमी से काली पुतली चौक तक यह रैली निकाली गई जिसमें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और पूर्व विधायक मधु भगत द्वारा इस रैली को समर्थन दिया गया।

26 जनवरी की दोपहर करीब 12:30 यह रैली गोंदिया रोड स्थित कोसमी पंचायत से निकाली गई लगभग एक सैकड़ा ट्रैक्टरों की उपस्थिति की वजह से पुलिस प्रशासन को गोंदिया के जाने वाले वाहन को जागपुर-गोगलाई के रास्ते डायवर्ड करना पड़ा।

रैली में ट्रैक्टरों की और किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी पूरे मार्ग पर नजर बनाए हुए थे। तय कार्यक्रम के अनुसार यह रैली अंबेडकर चौक तक आने की लेकिन अंबेडकर चौक में अचानक पूर्व सांसद कंकर मुंजारे रैली को समर्थन देने पहुंच गए जिसके बाद या रैली अंबेडकर चौक तक आई और जहां से पुनः उसी के लिए रवाना हुई जो दोपहर 3 बजे को उसमें पहुंची।

जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुके उमेद लिल्हारे ने बताया कि यह रैली किसानों की रैली थी इस दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और पूर्व विधायक मधु भगत ने इस रैली को समर्थन देकर किसानों का उत्साह वर्धन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here