कोटवारों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बढ़े हुए मानदेय की राशि दिलवाये की मांग की

0

म.प्र. ग्राम रक्षक कोटवार संघ लालबर्रा के द्वारा ३१ मई को नगर मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय पहुंचकर
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शासन के निर्देशानुसार बढ़े हुए मानदेय की राशि का शीघ्र भुगतान किये जाने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी भी शासन-प्रशासन को दी है। आपकों बता दे कि ग्राम रक्षक कोटवारों के द्वारा अल्प वेतनमान में अपनी सेवाएं दी जाती है और लंबे समय से शासन से वेतनवृध्दि सहित नियमित किये जाने की मांग की जा रही है परन्तु सरकार उनकी मांगों को पूरा नही कर रही है। साथ ही सरकार के द्वारा कोटवारों के मानदेय में ५०० रूपये की वृध्दि की गई है जिसके तहत बालाघाट जिले के उकवा, बालाघाट, वारासिवनी तहसील के कोटवारों को गत अप्रैल २०२४ में ५०० रूपये बढक़र मानदेय मिल चुका है किन्तु लालबर्रा के कोटवारों को बढ़ा हुआ मानदेय अब तक नही मिल पाया है जिससे सभी कोटवारों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है और ३१ मई को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बढ़ा हुआ मानदेय प्रदाय किये जाने की मांग की है। कोटवारों ने बताया कि हमारे द्वारा विगत कई वर्षाे से अपने मानदेय में वृध्दि की मांग को लेकर शासन से लड़ाई लड़ रहे थे जिसके बाद शासन ने हमारे मांग को जायज मानते हुए मानदेय में ५०० रूपये की वृध्दि कर ८५०० रूपये का मानदेय दिये जाने के संबंध में आदेश पारित कर दिया गया है परंतु अब तक लालबर्रा तहसील के कोटवारों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिल पाया है जिससे सभी परेशान है। जबकि जिले की अन्य तहसीलों के कोटवारों को मानदेय की बढ़ी हुई राशि मिलना प्रारंभ हो चुकी है परन्तु लालबर्रा तहसील के ग्राम रक्षक (कोटवारों) को ५०० रूपये बढक़र मानदेय नही मिल रहा है इसलिए सभी ग्राम रक्षक कोटवारों ने ३१ मई को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बढ़ा हुआ मानदेय जल्द प्रदान करने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने आंदोलन करने की चेतावनी भी शासन-प्रशासन को दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here