कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए पकड़े गए दो व्यक्ति निकले हट्टा थाना के चोर

0

हटा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लोहाराटोला एक घर का ताला तोड़कर फरार दो चोर को कोतवाली पुलिस ने नगर में गस्ती के दौरान संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए पकड़े । जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने ग्राम लोहरा टोला में चोरी करना बताया जिनके पास से चोरी के कुछ जेवरात पाए गए ।दोनों इरशाद शेख पिता गफ्फार शेख 30 वर्ष भटेरा चौकी बालाघाट और कुंदन पिता उत्तम बनोटे 25 वर्ष ग्राम बगदरा थाना ग्रामीण निवासी है जिन्हें हट्टा पुलिस ने पूछताछ हेतु रिमांड पर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा प्रसाद जामरे लोहारीटोला निवासी बालाघाट में मजदूरी करते हैं जिनका पुश्तैनी नहीं घर लिंगा का है। उनका और उनका एक मकान लोहारी टोला में है जो वहां पर परिवार सहित रहते हैं। 31 अगस्त को सुबह 10 बजे दुर्गा प्रसाद अपने परिवार के साथ अपने पुश्तेनी घर ग्राम लिंगा रक्षाबंधन त्यौहार में मनाने के लिए आ गए थे। रात्रि 8:00 बजे जब दुर्गा प्रसाद अपने घर लोहारा टोला गए देखें मकान के दरवाजे का ताला कुंदा टूटा हुआ था। घर के अंदर समाज आस्त व्यस्त बिखरे पड़े हुए थे। घर में रखी अलमारी खुली हुई थी आलमारी के अंदर रखे हुए बिखरे पड़े हुई थे। आलमारी के लाकर में रखें नगदी 30हजार रुपये और सोने चांदी के जेवरात नही थे। चोरी गए जेवरात की कीमत 25 610 रुपए बताई गई है। इस प्रकार चोरों ने मकान का ताला कुंदा तोड़कर घर के अंदर रखी आलमारी से नगदी जेवराज सहित 55610 रुपए की चोरी कर ली।हट्टा पुलिस थाने के सहायक उपरीक्षक चंद्र प्रकाश अमूले ने दुर्गा प्रसाद जाम रे 40 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। इस दौरान 2 सितंबर की रात्रि कोतवाली बालाघाट पुलिस द्वारा जब रात्रि कालीन अगस्त की जा रही थी तभी बस स्टैंड में दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमते हुए मिले जिन्हें कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम कुंदन बनोटे ग्राम बगदरा और इरशाद शेख भटेरा चौकी बालाघाट निवासी बताया जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कुछ जेवरात मिले, शक्ति से पूछताछ करने पर उन्होंने हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लोहारा टोला में एक मकान से चोरी करना बताया। कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध की स्थिति में पकड़े गए दोनों व्यक्ति कुंदन बनोटे और इरशाद शेख को हट्टा पुलिस के हवाले कर दिए हटा पुलिस ने 3 सितंबर को दोनों आरोपी को विद्वान अदालत में पेश कर उन्हें पूछताछ हेतु डिमांड पर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here