Friendship Day 2021 को बनाए यादगार, अपने बेस्ट फ्रेंड्स को गिफ्ट करें ये टॉप टेक गैजेट्स

0

दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तों में सबसे खास और अहम माना जाता है. दोस्ती के इस बंधन को खास तरीके से मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे (Happy Friendship Day 2021) अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह 1 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन दोस्त आपस में मिल कर अपनी दोस्ती का जश्न मनाते हैं।

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day Gifts) को लेकर बाजार में तरह-तरह के तोहफे मौजूद हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन चुन सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग लेटेस्ट कूल गैजेट्स को अजमाना चाहते हैं। इसी के साथ आप भी चाहें तो फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने दोस्तों को लेटेस्ट गेजेट्स (Gadgets) गिफ्ट कर सकते हैं जो किफायती रेंज में आते हैं| आज हम बात करेंगे कुछ खास तोहफों के बारे में जो आप अपने दोस्तों को दे सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं।

OnePlus Buds Z

OnePlus Buds Z इस लिस्ट में सबसे किफायती और बेस्ट ट्रू वायरलेस प्रोडक्ट्स में से एक है। प्रत्येक ईयरबड में एक एडवांस 10mm डायनेमिक ड्राइवर शामिल है। एक बार फुल चार्ज करने से पर आप इनका इस्तेमाल 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ कर सकते हैं – ईयरबड्स में 5 घंटे तक और केस में एडिशनल 15 घंटे तक बैटरी होती है। साथ ही, 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग 3 घंटे के प्रभावशाली प्लेटाइम के बराबर होती है।

ये IP55-सर्टिफाइड होने के साथ ही वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंट है। हाइड्रोफोबिक नैनो-कोटिंग बड्स को पानी से प्रोटेक्ट करती है| ब्लूटूथ 5.0 तकनीक, डुअल-माइक्रोफोन और OnePlus नॉइज़-रिडक्शन एल्गोरिदम के साथ, ट्रू वायरलेस (TWS) एक शानदार कॉल एक्सपीरीयंस ऑफर करेगा। इनकी कीमत 2,699 रुपए है|

PLAYGO BH47

गैलेक्सी ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध, PLAYGO BH47 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के साथ क्वालकॉम चिपसेट से संचालित है। यह क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ भी आता है जो 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है| PLAYGO BH47 एक मल्टी-पॉइंट कनेक्शन का ऑप्शन भी देता है जिससे यूजर एक साथ दो डिवाइस को जोड़ सकते हैं। इसके अलावा, ब्लूटूथ 5.0 और AUX , 40 MM के पावर पैक स्पीकर आकार के साथ आता है। इनकी कीमत 6,999 रुपए है|

PLAYGO BH22

PLAYGO BH22 पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ आता है और 35 घंटे तक का प्ले-टाइम ऑफर करता है जबकि पूरी तरह चार्ज होने में केवल चार घंटे लगते हैं। डिवाइस डुअल इक्वलाइज़र से भी लैस है और 10 मीटर की दूरी तक काम कर सकता है। PLAYGO BH22 क मल्टी-पॉइंट कनेक्शन का ऑप्शन भी देता है जिससे यूजर एक साथ दो डिवाइस को जोड़ सकते हैं। एक फैशनेबल, प्रीमियम, फोल्डेबल डिज़ाइन और नए जमाने के वॉयस असिस्टेंट जैसे कि Google असिस्टेंट, Siri और Alexa को स्पोर्ट करते है| इनकी कीमत 2,999 रुपये है|

Realme Watch 2 Pro

Realme Watch 2 Pro स्मार्टवॉच आपके दोस्त को उनके फिटनेस goals के साथ ट्रैक पर रहने में मदद करेगी, इसके लिए 90 स्पोर्ट्स मोड ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर शामिल हैं। लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ की बदौलत यह स्मार्टवॉच सिर्फ 2 घंटे चार्ज करने पर 14 दिनों तक चलती है। यह वॉटर-रेजिस्टेंट है। Realme Watch 2 Pro में पहली बार हाई-प्रिसिजन और लो-पावर GPS सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इनकी कीमत 5000 रुपए है|

Echo Show 5

Amazon Echo Show 5 स्मार्ट स्पीकर डिस्प्ले और इन-बिल्ट कैमरा के साथ ही Alexa वॉयस असिस्टेंट समेत कई और भी बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। Echo Show 5 में 5.5 इंच का डिस्प्ले लगा है, जो कि HD कैमरा से लैस है। अपने दोस्तो के साथ वीडियो कॉल करने के इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके जरिए आप लेटेस्ट म्यूजिक, वीडियो, मूवी ट्रेलर, समाचार और खेल अपडेट देख सकते हैं। अमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िक पर अनलिमिटेड म्यूजिक का आनंद लें और Amazon Prime Video और Netflix पर लेटेस्ट टीवी शो और फिल्में देख सकते हैं। इनकी कीमत 4,999 रुपए है|

Apple MagSafe

MagSafe आसान अटैचमेंट और तेज़ वायरलेस चार्जिंग के लिए एक्सेसरीज़ का एक नया इकोसिस्टम है। मेगासेफ बैटरी पैक, एक वायरलेस बैटरी (Wireless MagSafe Battery Pack) पैक है, जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी सकते हैं| यह MagSafe Battery Pack iPhone 12, iPhone 11 जैसे मॉडल्स के साथ काम करेगा|

सिलिकॉन एक्सटीरियर का सिल्की, सॉफ्ट-टच फिनिश बहुत अच्छा लगता है।इसे अपने फोन से कनेक्ट करना बेहद आसान है| पॉकेट में कैरी कर आप इसे कहीं भी कभी भी ले जा सकते हैं, ये बेहद कॉम्पैक्ट है। इनकी कीमत 4900 रुपए है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here