ग्राम पंचायत थानेगॉव के कोदया टोला में फिर एक बार शासकीय प्राथमिक स्कूल में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बीते ५० दिन पूर्व बालाघाट एक्सप्रेस ने यह मामला गंभीरता के साथ उठाया था जिसके बाद पीएचई विभाग नींद से जागा और स्कूल को जिस बोर से पानी प्रदान किया जाता है उस स्थल पर नया बाल्व लगाकर स्कूल को पानी प्रदान किया गया। मगर पानी की सप्लाई मात्र ३ से ४ दिवस ही हुई। वर्तमान समय में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिये पुन: रसोईया बाई अपने घर से पानी ला रही है वही बच्चे भी पीने का पानी बोतल में भरकर ला रहे है। पंचायत ने भी इस मामलें की पुन: पीएचई विभाग को जानकारी दी है मगर फिलहाल कोई हल नही निकला है।
३ से ४ दिन ही मिला पानी – नीलेश नेमा
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये कोदयाटोला प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य नीलेश नेमा ने बताया की आपकी खबर प्रकाशन होने के बाद पीएचई विभाग ने हमारे स्कूल की सुध ली थी। लेकिन पानी सप्लाई के लिये जो बाल्व आया उससे हमें करीब ३ से ४ दिन पानी मिला। उसके बाद बाल्व में कोई तकनीकी खामी आ गई। जिसकी जानकारी हमने ग्राम सरपंच, पीएचई विभाग को दे दी है। वर्तमान समय में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोईया व पढऩे वाले बच्चे अपने घर से पानी ला रहे है। हम शासन प्रशासन से मांग करते है की हमारी इस समस्या का स्थाई निदान निकाला जाये।
विभागीय तौर पर किया जायेगा पुन: प्रयास – एसडीओं
वही पीएचई विभाग वारासिवनी के अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सूर्यवंशी ने दूरभाष पर बताया की मेरे संज्ञान में जब यह समस्या आयी थी तो मेरे द्वारा इसका निदान करने का कार्य किया गया था। अब यह समस्या क्यों उत्पन्न हो रही है इस बारे में ग्राम पंचायत को संज्ञान लेना चाहिये ताकी हम लोग विभागीय तौर पर कोई प्रयास कर सके। फिर भी में अपने अमले को भेजकर इस समस्या का क्या हल निकल सकता है इस बाबद जानकारी प्राप्त करूंगा।
फिलहाल बच्चों की पानी व्यवस्था की जायेगी वैकल्पिक व्यवस्था- एसडीएम
जब इस मामलें में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी केसी बोपचे से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होने बताया की अगर ऐसी समस्या है तो हमारे द्वारा बच्चों के लिये फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जायेगी साथ ही इस समस्या का क्या हल निकल सकता है इस बारे में पीएचई विभाग व इंजीनियरों से सलाह ली जायेगी। हमारा उद्देश्य इस समस्या का शीघ्र समाधान करने का है।