कोरोना संक्रमण काल में जिला जेल में 7 साल से कम की सजा काट रहे 17 विचाराधीन कैदियों को हाई पावर कमेटी के निर्देशों के तहत 90 दिनों की पैरोल दी गई है जिसमें 14 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है।
40 सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल दिए जाने को लेकर जिला जेल के द्वारा कलेक्टर को एक प्रस्ताव भेजा गया है। यदि कलेक्टर के द्वारा कैदियों को पैरोल दिए जाने पर सहमति होती है तो उन्हें भी राहत मिल सकती है
जिला जेल अधीक्षक जी एल नेटी की माने तो न्यायालय के आदेश पर हाई पावर कमेटी के निर्देशों के तहत विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर छोड़े जाने पर सहमति बनी है इसके अलावा जेल में सजा काट रहे 40 बंदियों को पैरोल पर छोड़े जाने को लेकर जिला जेल विभाग के द्वारा अपने स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।