कोविड-19 की वजह से एक व्यक्ति की मौत

0

बालाघाट जिले के कटंगी तहसील में कोविड-19 की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज दुबे ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कटंगी शहर के सिवनी रोड में निवास करने वाले व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

डॉ पंकज दुबे ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की आरटीपीसीआर यानी रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेस चेन रिएक्शन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी किंतु सिटी स्कैन में कोविड के लक्षण मिले थे जिसके चलते मृतक को कोविड-19 का मरीज माना गया है।

यही वजह है कि मृतक का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बुधवार को नगर परिषद द्वारा करवाया गया।

उल्लेखनीय है कि मृतक व्यक्ति का कटंगी सरकारी अस्पताल में बीते 3 दिनों से उपचाल चल रहा था ऐसे में यहां पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों में भी भय देखने को मिल रहा है. दरअसल, कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल में समुचित सुविधाएं मौजूद नहीं है जिस कारण कोरोना के प्रसार का डर बना हुआ है. बता दें कटंगी में कोविड-19 की दूसरी लहर में बुधवार को होने वाले पहली मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here