सरकार का कोविड-19 के टीकाकरण का कार्यक्रम अब अपने अंतिम दोर पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के टीकों को नहीं खरीदने का फैसला किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2022- 23 के लिए आरक्षित 4237 करोड रुपए का बजट वित्त मंत्रालय को लौटा दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र एवं राज्य सरकारों के पास अभी 1.8 करोड़ टीके का स्टॉक बचा हुआ है।
6 माह और चलेगा टीकाकरण अभियान
केंद्र एवं राज्य सरकारों के पास जो टीके के डोज उपलब्ध हैं। उससे अभी 6 माह तक यह अभियान और जारी रहेगा। इसके बाद सरकार नए टीके नहीं खरीदेगी। मरीजों को अब कोविड-19 के टीके बाजार से खरीदने होंगे।