जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत कोसमी में राजनीति गरमा गई है श्रमिक कार्ड बनवाए जाने को के विषय को लेकर जनपद पंचायत पहुंचे श्रमिकों की मौजूदगी में जनपद उपाध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायत कोसमी के पूर्व सरपंच गगन नगपुरे पर श्रमिक कार्ड की जांच को रुकवाए जाने का आरोप लगाया गया था।
इसके बाद मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है ग्राम पंचायत कोसमी के पूर्व सरपंच गगन नगपुरे द्वारा जनपद उपाध्यक्ष जुगल बम्बूरे पर आगामी चुनाव को देखते हुए जनता को बरगलाने और श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए एक महिला से रुपए लिए जाने का आरोप भी लगाया गया।
वही जनपद उपाध्यक्ष जुगल बम्बूरे द्वारा पूर्व सरपंच द्वारा लगाए गए आरोप को गिरी हुई राजनीति बताते हुए श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए रुपए लिए जाने के आरोप से साफ इनकार किया गया है।
पूर्व सरपंच गगन नगपुरे ने बताया कि सोमवार को जनपद में जुगल बम्बूरे द्वारा उन पर आरोप लगाया गया श्रमिक कार्ड का जो शिविर लगाया गया था उसकी जांच उनके द्वारा रुकवाई गई, यह कहीं से भी साबित नहीं किया जा सकता। अगर ऐसी कोई लिखित शिकायत हो तो सामने लाये। जबकि उनके द्वारा ग्राम पंचायत कोसमी के लगभग 2 सैकड़ा लोगो द्वारा स्वयं श्रमिक कार्ड के फार्म भरे गए। श्री नगपुरे ने जनपद उपाध्यक्ष बम्बूरे पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे कई लोग हैं ग्राम पंचायत कोसमी में जिनसे जुगल बम्बूरे द्वारा तीन – तीन हजार रुपये तक लिए गए, यह वे प्रमाणित कर सकते हैं।
कोसमी के सरपंच त्रिलोक बम्बूरे ने बताया कि श्रमिक कार्ड को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरा झूठ है। जनपद से जो निर्देश शिविर लगाने के लिए आए थे उसको देखते हुए उनके द्वारा सामुदायिक भवन में पूरी व्यवस्था करवाई गई थी।
पंचायत भवन में पहुंची महिला वार्ड नंबर 7 कोसमी निवासी नाजिमा शेख ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2019 में श्रमिक कार्ड बनाए गए थे और उस दौरान उनके द्वारा जुगल बम्बूरे को डेढ़ हजार रुपये दिए गए थे।
जनपद पंचायत बालाघाट के उपाध्यक्ष जुगल बम्बूरे ने श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए रुपए लिए जाने के आरोप से साफ इनकार किया है। उन्होंने बताया कि गरीब लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसी मंशा से उनके द्वारा ग्राम कोसमी में शिविर लगाया गया था। उस दौरान करीब 7 सैकड़ा लोगों द्वारा श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया गया था, अगर उन्हें पैसे ही लेना रहता तो वे शिविर क्यों लगाते।










































