कौन होगा ईरान का अगला सुप्रीम लीडर? अयातुल्ला खुमैनी के बेटे से आगे निकले ये दो बड़े नाम!

0

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खुमैनी 85 साल के हो चुके हैं। इस साल 17 अप्रैल को उन्होंने 85वां जन्मदिन मनाया। इस समय ईरान का इजरायल और अमेरिका से काफी ज्यादा तनाव है तो दूसरी ओर खुमैनी की सेहत को लेकर भी कई शंकाए हैं। खुमैनी की चिकित्सा टीम के प्रमुख की टिप्पणियों ने भी कई अटकलों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि खुमैनी अपनी उम्र को मात देते हुए फिट हैं। अल्लाह उनका स्वास्थ्य ठीक रखे और वह ईरान और हम सबके लिए बने रहें। खुमैनी की सेहत पर सवाल खड़े होने के साथ ही इस पर भी बहस शुरू हो गई कि उनके बाद कौन ईरान का सुप्रीम लीडर होगा, जो ईरान में सबसे शक्तिशाली पद है।

stimson की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 ईरानी विशेषज्ञों के 2 मार्च के बीबीसी फारसी के सर्वेक्षण में कहा कि उनका इस बात पर भारी विश्वास है कि खुमैन के दूसरे बेटे मोजतबा उनके उत्तराधिकारी होंगे। हालांकि इस प्रचलित दृष्टिकोण को चुनौती भी मिल रही है। शाह को उखाड़ फेंकने वाली 1979 की क्रांति के नेता अयातुल्ला रुहोल्लाह खुमैनी ने बेटे को सत्ता सौंपने को नाजायज राजशाही कहा था। 1989 में सुप्रीम लीडर बने अली खुमैनी ने भी वंशानुगत शासन को इस्लामी सिद्धांतों के विपरीत बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here