क्रूज शिप केस में NCB ने आज मुंबई के अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल ग्रीन गेट और कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर छापा मारा। NCB ने यहां से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास कोकीन, चरस, एमडीएमए जैसे तमाम ड्रग्स मिले हैं। NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने ये जानकारी दी। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों का भी जवाब देते हुए डिप्टी डीजी ने कहा कि हमारे संस्थान पर लगे आरोप निराधार हैं और लगता है कि दुर्भावना से या NCB की ओर से हाल में उठाये गये कानूनी कार्रवाईयों की प्रतिक्रिया में कहे गये हैं। NCB फिर से दुहराता है कि हमारे द्वारा की कई कार्रवाईयां न्यायोचित, पक्षपातरहित और पूरी तरह प्रोफेशनल है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले हफ्ते लग्जरी क्रूज लाइनर पर NCB की छापेमारी “फर्जी” थी। नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि क्रूज पर ड्रग्स की कोई जब्ती नहीं हुई थी। जारी की गई सभी तस्वीरें NCB ऑफिस में क्लिक की गई हैं। इनका कहना था कि NCB का उद्देश्य मामले के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों को “फ्रेम” करना था।
इससे पहले मुंबई कोर्ट ने क्रूज शिप पार्टी मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को 14 अक्टूबर के लिए NCB की कस्टडी में भेज दिया। मंगलवार को NCB ने इस मामले में गोपालजी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा को गिरफ्तार किया था।