लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय के तहसील कार्यालय के समीप से होकर गुजरे लालबर्रा से बोरी पहुंच मार्ग पर स्थित सर्राटी नदी में बना पुल दो वर्ष पूर्व बरसात के दिनों में तेज बारिश से नदी में बाढ़ आने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका था। जिसके कारण इस पुल से आवागमन पुरी तरह से बाधित हो चुका था। जिससे दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणजनों, छात्र-छात्राओं एवं राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समस्या को देखते हुए दिसंबर माह में जिला पंचायत सभापति डुलेन्द्र ठाकरे के नेतृत्व में जनसहयोग से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पुल का मिट्टी से मरम्मत कार्य करवाया गया था। जिसके बाद पुल से आवागमन शुरू हो गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद बरसात शुरू होने वाली है। ऐसी स्थिति में सर्राटी नदी में बाढ़ आने व तेज बहाव से पानी बहने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत करवाये गये मरम्मत कार्य क्षतिग्रस्त होकर बह सकता है। जिससे समस्या जस की तस हो सकती है और आवागमन करने वालों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बुधवार को बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे शाम ६ बजे लालबर्रा से बोरी पहुंच मार्ग सर्राटी नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिस हिस्से से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है उस स्थान का बरसात के पूर्व गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य करवाने की बात कही है। ताकि तेज बारिश होने पर नदी में बाढ़ आने पर पुल क्षतिग्रस्त न हो सके और सुचारू रूप से आवागमन जारी है। लेकिन लालबर्रा से बोरी पहुंच मार्ग स्थित सर्राटी नदी पर बना पुल दो छोर से कमजोर होने के साथ ही कुछ हिस्सों से जीर्णशीर्ण भी हो चुका है। जिसका मिट्टी डालकर मरम्मत कार्य करवाया गया है जो तेज पानी के बहाव में बह सकता है जिससे समस्या उत्पन्न हो सकती है। जबकि जिस स्थान से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है उस स्थान पर पक्का मरम्मत कार्य करवाना चाहिए तभी बरसात के दिनों में पुल से आवागमन हो सकता है नही तो किसी भी समय पुल ढह सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। वही दो वर्ष से लालबर्रा से बोरी पहुंंच मार्ग सर्राटी नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल का नवीन निर्माण करवाने की मांग की जा रही है और कई बार जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण भी किया गया है। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक पुल का निर्माण नही किया गया है। जिससे सभी में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है और जल्द पुल का नवीन निर्माण करवाने की मांग की जा रही है। समय रहते क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण व गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य नही करवाया गया तो इस वर्ष की बरसात में यह पुल के ढहने की संभावना बनी हुई है और आवागमन बाधित हो सकता है। अब देखना है कि विधायक श्रीमती मुंजारे के निरीक्षण के बाद विभागीय अधिकारियों के द्वारा किस तरह से क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत कार्य करवाया जाता है या फिर नवीन पुल की स्वीकृति होने की बात कहकर इतिश्री कर लेते है क्योंकि दो वर्ष से विभागीय अधिकारी नवीन पुल का निर्माण करवाने की बात कहते नजर आ रहे है। लेकिन अब तक नवीन पुल का निर्माण या पक्का मरम्मत कार्य तक नही करवाया गया है जो समझ से परे लग रहा है।