खरगोन जिले के बड़वाह के नहर में दोनों के शव मिले; 62 किमी दूर बाइक से आए, हाथ बांधकर लगा दी छलांग

0

इंदौर के कालानी नगर निवासी प्रेमी जोड़े का सुसाइड करने का मामला सामने आया है। दोनों के शव बड़वाह के पास एक नहर में मिला है। पृथम दृष्टया अफेयर में आत्महत्या करना बताया गया है। इंदौर से 62 किमी दूर आए प्रेमी युगल ने बाइक से उतर कर हाथ बांध लिए और नहर में छलांग लगा दी।

मामला शुक्रवार की रात 8 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। शनिवार सुबह बड़वाह-सनावद के बीच एक्वाटक नहर में शव दिखाई देने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हाईवे पर बाइक खड़ी थी, जिसमें मास्क, मोबाइल और दूसरे सामान मिला है। हालांकि, सुबह 11 बजे तक खंडवा से एफएसएल टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। स्थानीय पुलिस के अनुसार एफएसएल टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही शवों को निकाला जा रहा है।

युवक के परिजन ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

पुलिस के अनुसार मृतक युवक हेमंत चौहान हरदा जिले के गांव गंभीर का है। इंदौर में वह मैकेनिक का काम करता है। युवक के परिजन ने उसकी गुमशुदगी के शिकायत इंदौर के एरोड्रम थाने में भी की थी। इधर, युवती के शव की पहचान नहीं हो सकी है। युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here