कान्हा टाइगर रिजर्व के वनकर्मियों ने जंगल के अंदर खरगोश का शिकार करने की मंशा से रविवार को फंदा लगाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों मे जिला मंडला ,तहसील बिछिया, थाना मोतीनाला के वनग्राम किकरा निवासी 22 वर्षीय बुधराम पिता लामू मरावी ,और मंडला जिले के तहसील बिछुआ के ग्राम गुनेरा निवासी 28 वर्षीय मुकेश कुमार पिता फागूसिंह वलाड़ी का समावेश है।जिन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी बफर जोन गुरूदयाल साहू, परिक्षेत्र सहायक पांडूतला राजकृष्ण मरावी, वनरक्षक सुशील कुमार अग्निहोत्री, श्यामलाल धुर्वे, विक्रमचार्य पांडेय सहित टीम का सहयोग रहा।
आरोपियों से शिकार की विभिन्न सामग्री बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिक्षेत्र गढ़ी बफर जोन के अंतर्गत बीट खिरसाड़ी में सुबह पांच बजे वन कर्मियों द्वारा अगस्ती की जा रही थी जहां गश्ती के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मोतीनाला की ओर जाते समय रोड किनारे जंगल में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में झुककर कुछ करते हुए दिखाई दिए।संदेह होने पर उनकी घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपितों के कब्जे से जीआइ तार के फंदे छह नग, बांस की खूंटी चार नग, कुल्हाड़ी एक नग, बसूला एक नग सहित एक सफेद थैला जब्त किया गया है।
आरोपियों ने कुबूल किया अपना जुर्म
बताया जा रहा है कि वन कर्मियों द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने पहले तो शिकार करने जैसी बात पर इंकार कर दिया था।लेकिन जब जप्त सामग्री के बारे में पूछताछ के दौरान सख्ती दिखाने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया जहां आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि जंगली खरगोश फंसाने और मारकर शिकार खाने के उद्देश्य से हमने जंगल के अंदर जीआइ वायर के फंदे लगाए थे।अक्सर देखा जाता है कि ऐसे फंदों में अन्य वन्यप्राणी भी फंसकर अपनी जान गवा बैठते है।वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में शिकार की मंशा और प्रयास का अपराध दर्ज कर आरोपितों को न्यायाधीश प्रथम श्रेणी अनुराग खरे के समक्ष पेश किया गया,जहां से उन्हें बैहर जेल भेजा गया।
आरोपियों को जेल भेजा गया है- गुरुदयाल साहू
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान गढ़ी बफर जोन, वन परीक्षेत्र अधिकारी गुरुदयाल साहू ने बताया कि खरगोश का शिकार करने फंदा लगाते दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।जिनके पास से जीआइ तार, बांस की खूंटी, कुल्हाड़ी,बसूला व एक थैला जब्त किया गया है।जिन्हें बैहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।