किसानों की बैंक मानी जाने वाली जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में खरीफ की फसल बिक्री के बाद रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिससे रवि की फसल के लिए किसानों को सही समय पर लोन दिया जा सके।
इसी कड़ी में अपेक्स बैंक के सहायक महाप्रबंधक ने बालाघाट केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक के अधिकारियों की बैठक ली और इस दौरान उन्हें निर्देशित किया कि तय समय के अनुसार किसानों से बैंक द्वारा दिए गए लोन की रिकवरी हो जाए जिससे आगामी फसल के लिए लोन देने में कहीं से भी परेशानी ना हो।