खेतों में लगी मोटर पंप चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार-चार मोटर पंप जप्त

0

बालाघाट तिरोड़ी पुलिस ने ग्राम दिग्धा स्थित खेत नाल में लगी मोटर पंप चोरी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से उनके द्वारा चोरी की गई चार मोटर पंप जप्त किये। जिसकी कीमत 46500 बताई गई है गिरफ्तार 4आरोपी जिनमे प्रवीण पिता हेमराज राउत 26 वर्ष दुर्गेश पिता राजेश वाघाड़े 19 वर्ष , संदीप पिता धनराज राउत 47 वर्ष और योगेश श्वेता लखेश्वर राउत सभी ग्राम दिग्धा थाना तिरोड़ी निवासी है।

तिरोड़ी पुलिस के मुताबिक वैभव डहरवाल ग्राम दिग्धा, टीकाराम शिव ग्राम रामजीटोला, और पप्पू हाथझाड़े ग्राम आजनबिहरी निवासी ने अपने खेत नाले में लगी मोटर पंप चोरी होने के संबंध में 4 सितंबर 2024 को रिपोर्ट किए थे। रिपोर्ट पर तिरोड़ी पुलिस थाना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध दर्ज किया गया था और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई थी ।इस दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर प्रवीन राउत दुर्गेश वाघाडे योगेश राउत और संदीप राउत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने मोटर पंप चोरी करना स्वीकार किया ।जिनकी निशानदेही पर चार नग मोटर पंप बरामद की गई। जिनकी कीमत 46500 बताई गई है। इन आरोपियों में पूछताछ में जेब खर्च के लिए रुपए पैसों की कमी होने के कारण चोरी करने के संबंध में बताया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया। इन आरोपियों को पकड़ने में तिरोड़ी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोल्हे, सहायक उप निरीक्षक मनोज डेहरिया, प्रधान आरक्षक कौशल शर्मा, आरक्षक संदीप अहिरवार और वाहन चालक आरक्षक रोहित यादव की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here