बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।लामता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भोंडवा स्थित खेत में बनी एक झोपड़ी में स्थानीय 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने फांसी के फंदे से बरामद किया गया है।मृतक का नाम ग्राम पंचायत भोडवा सलंग टोला निवासी दशरथ तेकाम (बेंगा) बताया गया है। जिसके आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।उधर मामले की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह लामता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की।वही मृतक के शव को फांसी के फंदे से बरामद कर लामता अस्पताल पहुचाया।जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर ,अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।तो वहीं इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीती रात की बताई जा रही घटना कारण अज्ञात
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भोडवा, सलंग टोला निवासी दशरथ तेकाम खेती-बाड़ी का काम करता था। बताया जा रहा है कि वहा शराब पीने का आदि था, जो आए दिनो की तरहा शुक्रवार की शाम को भी नशे में था।जानकारी के अनुसार शाम के बाद से ही दशरथ घर नहीं आया था, जिसके चलते उनके परिजनों द्वारा उनकी खोज की जा रही थी। जब उनके परिजनों ने रात्रि करीब 8 से 9 बजे के बीच खेत जाकर देखा तो दशरथ, खेत में बनी झोपड़ी में पीले गमछे के सहारे फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया।जिसकी मौत हो गई थी।जिस पर परिजनों ने मामले की जानकारी देर रात्री ग्राम रक्षक दी। जहां ग्राम रक्षक ने मामले की जानकारी से सरपंच और स्थाई पटेल को अवगत करते हुए शनिवार की सुबह मामले की जानकारी लामता बपुलिस को दी।
पीएम के बाद सौपा गया शव
उधर मामले की सूचना मिलने पर थाना निरीक्षक नितिन पटले के आदेश पर सहायक उपनिरीक्षक बी एस परते, आरक्षक ब्रम्हे के साथ घटना स्थल पर पहुचे।जिन्होंने परिजनों से घटित घटना की पूछताछ कर परिजनों के बयान लेकर घटना स्थल का निरिक्षण किया , वही पंचनामा बनाकर शव को फंदे से उतारा।मर्ग 18/23क़ायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव लामता अस्पताल पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम पर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।हालांकि प्रथम दृष्टि यह मामला आत्महत्या से जुड़ा बताया जा रहा है लेकिन दशरथ ने आत्महत्या क्यों कि फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।जिसके चलते पुलिस द्वारा हर एंगल से इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।