खेत में दाना चुग रहे सारस पक्षी को आवारा कुत्तों ने किया घायल

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बगदरा के गांधी चौक में सोमवार की शाम उस वक्त ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई। जब गांधी चौक स्थित एक किसान के खेत में उन्हें एक सारस पक्षी घायल अवस्था में दिखाई दिया। बताया गया की सारस पक्षी कहीं से उड़ता हुआ ग्राम बगदरा के गांधी चौक पहुंचा था। जहां पर वह एक किसान के खेत में दाना चुग रहा था। इसी दरमियान आवारा श्वानों (कुत्तों) ने उस पर प्राण घातक हमला कर दिया। जहां श्वानों के हमले से सारस पक्षी का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जो उड़ने में भी सक्षम नहीं था। जिसकी जानकारी लगते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।जहा के कुछ जागरूक ग्रामीणों ने सारस पक्षी की जान बचाने के लिए उसे पकड़ लिया। जहां सारस पक्षी पकड़ में आने के बाद स्थानीय जागरूक ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी।जहां सूचना मिलने के करीब 1 घंटे बाद वन विभाग की टीम देर शाम मौके पर पहुँची। जिन्होंने घायल पक्षी को ग्रामीणों से लिया और उसे उपचार के लिए वन विभाग कार्यालय ले जाया गया है। बताया गया की सारस पक्षी का उपचार कराकर स्वस्थ होने पर उसे पुनः खुले आसमान में उड़ने के लिए छोड़ दिया जाएगा। इस तरह सोमवार की शाम ग्राम बगदरा के जागरूक ग्रामीणों ने सारस पक्षी की जान बचा ली। जिसकी चहुओर सरहाना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here