खेत से काम करके लौट रहे किसानों से मारपीट और फायरिगं

0

थाना क्षेत्र के गांव उदयगढ़ी में देर रात खेत से काम कर के लौट रहे दो किसानों को कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट करतेहुये सिर में कांच की बोतल मारकर एक को लहुलूहान कर दिया। किसान के शोर मचाने पर आरोपितों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी खैर में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव उदयगढ़ी निवासी मनोज सिंह व रिंकू मंगलवार रात करीब नौ बजे खेत से काम करते लौट रहे थे। गांव में घुसने से पहले उदयगढ़ी व बामोती गांव के सात-आठ लोग ट्यूबवेल पर शराब पीने के बाद चार बाइकों पर नशे की हालत आ रहे थे। आरोप है कि मनोज व रिंकू से साइड मांगने पर कहासुनी हो गई। इसमें आरोपितों ने मनोज और रिंकू को जमकर पीटा। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े तो बाइक सवार युवकों ने चार राउंड फायरिंग की। बरका चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राणा मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां से मनोज को रेफर कर दिया गया। भागने के दौरान आरोपित दो बाइक छोड़कर भाग गए। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के अधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा। हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here