भोपाल, इंदौर जैसे प्रदेश के बड़े शहरों में जिले की बेटियां अपना जौहर दिखा रही हैं। जिला और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने दौड़, कराटे, बैडमिंटन, क्रिकेट जैसे खेलों में न सिर्फ अपना लोहा मनवाया है बल्कि कई खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता भी हासिल की है। सोमवार को स्कूल में विजयी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। स्कूल की क्रीड़ा अधिकारी कंचन महाजन ने बताया कि इन खिलाडिय़ों ने जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय के निर्देशन, प्रिंसिपल डॉ. मनोज जैन और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती वी. मंडलेकर के मार्गर्शन में विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर अपने स्कूल और बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल की पायल लिल्हारे ने भोपाल में 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। इसी तरह लोकांक्षी ने इंदौर में हुई राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में, साक्षी नागेश्वर ने कराटे में, तान्या ने डबरा में खेली गई राज्यस्तरीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में, अलताशा अली ने सिवनी में खेली गई राज्यस्तरीय हॉकी में, वैशाली बावने ने छिंदवाड़ा में खेले गए राज्यस्तरीय बैडमिंटन में, स्नेहा ने राज्यस्तरीय फुटबॉल में, शाम्भवी, सेजल सिंह ने राज्यस्तरीय वॉलीबॉल में और महेश्वरी मस्करे ने इंदौर में हुई राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विजयी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।